
=============
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
हमारे प्रतिनिधि को प्राप्त जानकारी अनुसार आज भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में जीतू पटवारी के निलंबन, फसलों के दाम , महगाई और विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा राजभवन का घेराव किया गया । विधायक मनोज चावला के नेतृत्व में भी हजारों कार्यकर्ता इस आंदोलन में भोपाल में सम्मिलित हुए । राजभवन घेराव के दौरान विधायक चावला ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता की भोपाल में उपस्थिति इस बात का संकेत है कि शिवराज सिंह जी की सरकार अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है शीघ्र ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे । विधायक मनोज चावला के साथ आलोट जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार, आलोट ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह परिहार ,बड़ावदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, ताल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह, पी सी सी सदस्य संतोष पालीवाल , बड़ावदा नगरपालिका उपाध्यक्ष रशीद खान पठान, नेता प्रतिपक्ष पदमा सुमित जैन हिंगड़, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजू डाबी , कैलाश परमार ,रुकसाना बी, अजय पवार ,रोहित गोयल , सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।