भारत विकास परिषद शामगढ़ शाखा हुई सम्मानित, नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किया सम्मान

शामगढ़ ।
नेत्रदान प्रोजेक्ट के तहत भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ को नेत्रदान संबंधी सेवाओं एवं नेत्रदान को प्रोत्साहन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर नीमच गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ नेत्रदान रक्तदान एवम अन्य मानव सेवा कार्यों के लिए प्रमुखता से उनका प्रचार प्रसार करती हैं एवं जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी करती हैं इसी को लेकर आज नीमच गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ को सम्मानित किया गया शामगढ़ शाखा के नेत्रदान सेवा प्रकल्प प्रभारी डॉ उमेश गहलोत उपस्थित रहे इसके अलावा भारत विकास परिषद की नीमच, जावरा एवं जावद शाखा को भी सम्मानित किया गया! भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के अध्यक्ष महेश मंदलिया ने नीमच गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय का आभार प्रकट किया है धन्यवाद दिया है।