मंदसौरमंदसौर जिला
भावसार विद्या मंदिर में बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

=============
मन्दसौर। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में भावसार विद्या मंदिर में सूर्य नमस्कार कराया गया। छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार योगा टीचर दिव्या शैली भावसार ने कराया तथा बच्चों को सूर्य नमस्कार के लाभ बताये।
योगा टीचर श्रीमती भावसार ने कहा कि हमें योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये। योग से शरीर तंदुरुस्त रहता है तथा बुद्धि का विकास भी होता हैं।
इस अवसर पर संस्था के संचालक जे.सी. भावसार एवं प्राचार्य रवि भावसार, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।