समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार
***********************
उचित मूल्य दुकान पर खराब अनाज आने पर कोई भी अनाज न ले : कलेक्टर
एक्सपायरी डेट की खाद के संबंध में कृषि विभाग जांच करें
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बनी में चौपाल संपन्न
मंदसौर 23 दिसंबर 22/ सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बनी में विशेष चौपाल आयोजित की गई। चौपाल के माध्यम से प्रशासन गांव तक पहुंचा तथा गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी चौपाल के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर अगर खराब अनाज मिलता है, तो अनाज न ले। इसके साथ ही अनाज खराब है, तो कोई भी खिलाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। उचित मूल्य दुकान पर अगर खराब अनाज आता है, तो उस अनाज को नहीं लेने पर उसके स्थान पर फिर अच्छा अनाज प्राप्त होता है, इसलिए उसको लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
चौपाल के दौरान एक किसान के द्वारा कहा गया कि उसे एक्सपायरी तारीख का नैनो यूरिया खाद मिला। इस संबंध में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि एक्सपायरी दिनांक का खाद कैसे मिला। इसकी जांच करें तथा कार्यवाही करें।
इसी दौरान एक किसान के द्वारा कहा गया कि रकबा एवं नक्शा दुरस्तीकरण के लिए मेरे द्वारा 2017 में आवेदन दिया गया है। जिस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 दिवस में इस समस्या का निराकरण करें।
किसान ने विद्युत विभाग के संबंध में बताते हुए कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा मेने अपने कुवे के लिए 3 हॉर्स पावर की मोटर कनेक्शन लिया था इसको विद्युत विभाग ने 5 हॉर्स पावर कर दिया गया। इसके लिए कलेक्टर ने विद्युत विभाग के एई को जांच करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान, खाद की समस्या, आयुष्मन कार्ड, राजस्व विभाग से संबंधित समस्या, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन आदि के बारे में बताया तथा कहा कि इस संबंध में कोई समस्या हो तो बताएं। युवा उद्यम क्रांति योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें 18 वर्ष से अधिक वर्ष के युवा आवेदन करें तथा स्वयं का रोजगार या उद्योग स्थापित करे। इसके लिए उद्योग विभाग से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
*****************
सुशासन दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने दिलाई शपथ
मंदसौर 23 दिसंबर 22/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर 2022 को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण समस्त कार्यालयों में 23 दिसम्बर 2022 को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।
सुशासन दिवस पर शपथ – मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूँगी और शासन की और अधिक पारदर्शी, सहभागी जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूँगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। सुशासन दिवस पर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सुशासन की शपथ दिलाई गई।
************”*******
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन 24 को खड़ावदा एवं कंवला में
मंदसौर 23 दिसंबर 22/ भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत विभाग नई दिल्ली के निर्देशन में कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 24 दिसम्बर 2022 को गरोठ तहसील के ग्राम खड़ावदा में प्रात: 11.30 बजे एवं भानपुरा तहसील के ग्राम कंवला में दोपहर 2.30 बजे चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
****************
ऊर्जा बचत की प्रेरणा देकर 4 हजार करोड़ रूपये की बचत कर सकते हैं : मुख्यमंत्री श्री चौहान
वर्ष 2030 तक प्रदेश में होगा 50 प्रतिशत ग्रीन ऊर्जा उत्पादन : मंत्री श्री डंग
जल्द ही ग्रीन अमोनिया उत्पादन करने वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश
मंदसौर 23 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऊर्जा बचत के लिये लोगों को प्रेरित किया जाये तो प्रदेश में प्रति वर्ष 4 हजार करोड़ रूपये की बिजली के अपव्यय को रोका जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह आहवान आज नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के निवास पर नवकरणीय ऊर्जा योजनाओं के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री श्री डंग की विभागीय योजनाओं के प्रस्तुतिकरण और उनसे संबंधित शंका एवं समाधान के लिये हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री भी अपने विभागों से संबंधित इस तरह के कार्यक्रम करें। प्रदेश का किसान अन्नदाता बनने के साथ अब ऊर्जा दाता भी बन रहा है। किसानों के लिये कुसुम-‘अ’,’ब’,’स’ योजना आय के साधन बढ़ाएंगे। कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आयेगी।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत तीव्र गति से काम हो रहा है। प्रदेश में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत ग्रीन ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। देश-विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश की ग्रीन ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने के इच्छुक हैं। विश्व की सबसे बड़ी 600 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग योजना पर काम जारी है। इससे भूमि की बचत होने के साथ, पानी भी भाप बन कर नहीं उड़ेगा। प्रमुख सचिव ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री संजय दुबे ने विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जल्दी ही देश का पहला ग्रीन अमोनिया उत्पादक राज्य होगा। प्रदेश में साढ़े 5 हजार मेगावाट ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। पिछले 11 सालों में सोलर ऊर्जा में 54 और पवन ऊर्जा में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे एक करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, जो 17 करोड़ पेड़ के बराबर है। मध्यप्रदेश में छोटी-बड़ी अनेक परियोजनाएँ आ रही हैं। छतरपुर और मुरैना जिले में सोलर, पवन और बैटरी स्टोरेज जैसे नवाचार किये जायेंगे। इनसे नवकरणीय ऊर्जा के अग्रणी राज्यों में शामिल मध्यप्रदेश जल्दी है शीर्ष स्थान पर पहुँचेगा।
****”*************
वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी एल्डर लाइन हेल्पलाइन,इस वित्तीय वर्ष 31,072 कॉल्स हुए हैं प्राप्त
मंदसौर 23 दिसम्बर 22/ केन्द्र सरकार की योजना, मध्यप्रदेश में संचालित वरिष्ठजनों के लिये टोल फ्री एल्डर लाइन (हेल्पलाइन-14567) वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी है। हेल्पलाइन पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 31 हजार 72 फोन कॉल्स आए हैं, जिनमें विभिन्न समस्याओं पर सुझाव, भावनात्मक सहयोग, काउंसलिंग की गई है। साथ ही 3,904 वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है।
14567 के माध्यम से ले सकते हैं लाभ
एल्डर लाइन नम्बर 14567 हेल्प एज इंडिया शाखा भोपाल द्वारा 17 मई 2021 से संचालित है। प्रदेश में नेशनल हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारी, सुझाव, भावनात्मक सहयोग, दुर्घटना, दुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है। यह सेवा वरिष्ठजनों की सहायता के लिये प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक उपलब्ध है।
**********************
कोरोना के प्रति आमजन रहें सजग और सतर्क : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी
मंदसौर 23 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आमजन को एक बार फिर अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। नागरिकों से अपील है कि फेस-मास्क का आवश्यकतानुसार उपयोग अवश्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन नागरिकों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, वे इसे लगवाने की पहल करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चीन में कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे प्रकरणों के संदर्भ में कहा कि प्रत्येक नागरिक को सावधान रहने की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं कोरोना पर नजर रखते हुए शासकीय तंत्र और नागरिकों के जागरूक बने रहने के लिये प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने व्यवस्थाओं के प्रबंधन की हर संभव कोशिश की और स्थितियों पर विजय प्राप्त की। सभी आवश्यक प्रबंध किए गए। दिन-रात परिश्रम कर जन-प्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों ने संयुक्त प्रयासों से मुश्किल परिस्थितियों को सामान्य बनाया और संक्रमण को बढ़ने नहीं दिया। मध्यप्रदेश अनेक राज्यों के लिए उदाहरण भी बना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण और व्यवस्थाओं के संबंध में 550 से अधिक बैठकें भी ली गईं। कोविड के नए वेरियंट की आहट को देखते हुए केन्द्र सरकार ने भी राज्यों को निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश सरकार आवश्यक उपायों और व्यवस्थाओं को लेकर सजग है। इन प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी।
********************
उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक कर सकेंगे शाला विकल्प का चयन
आरक्षण नियमों के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रस्तुत करना होगा अद्यतन प्रमाण-पत्र
मंदसौर 23 दिसम्बर 22/ स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों के लिए शाला विकल्प चयन संबंधी निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन 29 सितंबर 2022 के अनुक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी, जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा अथवा जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके हैं, उन्हें शाला विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जायेगा।
आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक शाला के विकल्प का चयन कर सकेंगे। शाला विकल्प चयन के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियाँ होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि समयावधि में अभ्यर्थी द्वारा शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनके नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी (जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया) को प्रमाणीकरण के लिए भेजे गये हैं। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य अथवा अमान्य की जाएगी।
आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है, उसकी कारण सहित सूची पोर्टल trc.mponline.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है, उन्हें अपना डिजिटल जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा और जिन अभ्यर्थियों का चयन आय आधारित आरक्षण के लाभ अंतर्गत हुआ है, उन्हें अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य अथवा अमान्य की जाएगी। उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल trc.mponline.gov.in नियमित देख सकते हैं।
******†*************†****