गोपालपूरा व कितुखेड़ी मे ग्राम शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न हुई
******”**********************
लिम्बावास राहुल धनोतिया संवाददाता/गोपालपुरा ग्राम शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न हुई गोपालपुरा में ग्राम शक्ति केंद्र की बैठक की गए जिसमें 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजन करना एवं संगठन ऐप कार्यकर्ताओं से मोबाइल में डाउनलोड करवाना पार्टी की विचारधारा और सरकार की जन हितेषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात ग्राम शक्ति केंद्र गोपालपुरा के अंतर्गत आने वाले गांव पीर गुराडिया कित्तू खेड़ी गोपालपुरा की बैठक कि तू खेड़ी में की जिसमें प्रभारी अर्जुन सिंह जी पवार नरसिंह खींची कृष्ण पाल सिंह जी हुकम सिंह सिसोदिया चंद्रपुरा राहुल पटेल मंडल युवा मोर्चा बूढ़ा राजमल चौहान गोपालपुरा जनपद सदस्य प्रतिनिधि बनवारी दास बैरागी गोपालपुरा राजू गौड़ भोपाल सिंह जी किंतु खेड़ी जसवंत सिंह बोराणा चंद्रपुरा राजेंद्र सिंह युवा मोर्चा दिल्ली विनोद सिंह जी सरपंच साहब श्याम सिंह जी बोराणा अवाना काचरिया भोपाल सिंह सिसोदिया शिवगिरी गोस्वामी भंवर सिंह जी दिलीप सिंह जी राजेंद्र सिंह तूफान पुष्पेंद्र सिंह हाडा मदन लाल जी मेघवाल शैलेंद्र लोहार आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।