कांग्रेस के सक्रिय नेता बालु सिंह तरनोद धीरे धीरे सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय चेहरा बनकर उभर रहे
==================================
सर्वे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सर्वाधिक पसंदीदा चेहरा
सीतामऊ । आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव का रंग धीरेधीरे गहरा होता जा रहा है । सुवासरा विधानसभा जो कि मध्यप्रदेश में भी सबसे चर्चित है, इस विधानसभा को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है पर हरदीपसिंह डंग ने इस गढ़ में सेंधमारी कर कांग्रेस के झोले में यह सीट डाली थी, ओर अपनी लोकप्रियता की छाप के बलबूते इस गढ़ पर लम्बे समय तक कब्जा कर विधायक बने रहे है, अब हरदीपसिंह डंग के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने के बाद इस गढ़ में कांग्रेस कमजोर है या यूं कहें कि डंग ने एक के बाद एक कांग्रेस के मजबूत सिपाही अपने पक्ष में कर भाजपा की शपथ दिला दी है, ऐसे में अब इस विधानसभा क्षेत्र में मंत्री हरदीपसिंह डंग को कांग्रेस के बहुत ही कम नेताओ से खतरा माना जा रहा है ।
वही वर्तमान के दौर में कांग्रेस के बुरे समय मे कांग्रेसी कार्यकताओं में खोए हुए जोश को बालूसिंह तरनोद सक्रियता से मतदाताओं से जुड़कर वापस भरने का काम कर रहे है। ऐसे में एक सक्रिय कांग्रेस नेता बालूसिंह तरनोद धीरे धीरे आम जनता में पेठ जमाते हुए सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस के लोकप्रिय चेहरा बनकर उभर रहे है। श्री तरनोद ने लगातार कार्यकताओं और आमजनता के सुख-दुख में शामिल होकर उनको यह अहसास कराया है कि विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस में अभी बहुत ऊर्जा बाकी है।अभी पिछले दिनों एक सर्वे किया गया जिसमें सुवासरा विधानसभा में सर्वाधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि पसंद बनें।
बालूसिंह तरनोद सौंधिया राजपूत समाज से आते है मंदसौर जिला एवं प्रदेश स्तर के पदों पर रहकर समाज का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है। लम्बे समय तक भाजपा में रहकर कई पदों पर पार्टी का काम किया पर विधानसभा में हुए बड़े उलटफेर व उपचुनाव जैसी स्थिति के बाद भाजपा की रीति-नीति से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर क्षेत्र में कांग्रेस के एक सिपाही के रूप में मजबूती से काम कर रहे है। सरल सहज और हँसमुख छवि से लोगो मे अपनी अमिट छाप छोड़ देने वाले बालूसिंह सुवासरा विधानसभा में एक स्वच्छ छवि वाले मजबूत कांग्रेसी नेता बनकर उभरे है ।