समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
आखिर कब होगा गंगाखेड़ी -काचरिया रोड़ का डामरीकरण, उड़ती धूल से नागरिक परेशान
*******************************
तितरोद:- आज सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं लेकिन आज भी कहीं ऐसे गांव हैं जो मुख्य सड़कों से नहीं जुड़े हैं एक ऐसा ही गांव जहां गंगा खेड़ी से काचरिया होते हुए वाकली रोड़ अभी भी अपने विकास की आस लगाए बैठा है।
इसको लेकर गांव के युवा साथियों ने क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को अवगत करा दिया गया लेकिन कहीं ना कहीं मंत्री जी अपने क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नहीं बढ़ा पा रहे हैं ऐसे में ग्राम वासियों द्वारा एक बार फिर मंत्री जी को युवाओ ने आवेदन दिया गगाखेड़ी से काचरिया रोड़ का जल्द डामरीकरण हो।
मंत्री श्री डंग ने आश्वस्त करते हुवे कहा की जल्द से जल्द इस रोड़ का निराकरण किया जायेगा और जल्द इसे डामरीकरण करवाया जाएगा ।