21 साल एक माह की सेवा के बाद स्थानांतरण होने पर नगर मे जुलूस निकालकर बिदाई दी तथा जगह-जगह पर स्वागत हुआ
***********************************
झलारा(नाहरगढ तुलसीराम राठौर)-– शासकीय माध्यमिक विद्यालय झलारा मे अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत करने वाले वैरसिंह कन्नौज ने 21 साल एक माह की सेवा के बाद अपने घर के पास स्थानांतरण पर विधालय परिवार व ग्रामवासियो ने बिदाई समारोह आयोजित किया जिसमे जनपद सदस्य व सभापति पंकज जाट, वरिष्ठ कोमल सिंह पंवार समाजसेवी, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम पाटीदार, पूर्व सरपंच प्रहलाद शर्मा , संकुल प्राचार्य भारतसिंह मंगोलिया व सुरेंद्र सिंह बोराना , हाईस्कूल प्राचार्य राधेश्याम व्यास, हरिसिंह राठौड, जनशिक्षक प्रहलाद गुप्ता मंचासिन अतिथि की उपस्थित मे सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पुजा अर्चना के साथ बिदाई समारोह आयोजित हुआ। जन शिक्षक युसूफ मोहम्मद व झलारा माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वैरसिंह कन्नोज का स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासी की गरिमामय उपस्थिती मे बिदाई समारोह आयोजित हुआ । सभी ने उनके बारे मे विचार प्रकट कर कहा कि सरल, सहज, समय पर स्कूल आना जाना व बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते है । अतिथि ने कहा की शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है तथा बड़ो का सम्मान करे । गुरू का आशीर्वाद लो अपना जीवन सफल बनाओ । सभी का स्नेह भोजन हुआ जिसमे सहयोग कोमल सिंह पंवार, प्रहलाद शर्मा , कंवरलाल विश्वकर्मा , सुरेश माली , प्रभुलाल विश्वकर्मा ,श्याम शर्मा और पालक संघ अध्यक्ष संतोष सिंह पंवार और सभी ने साल ,श्रीफल , साफा बंधवाकर सम्मान कर बिदाई दी । जिसमे गणमान्य नागरिक व विधार्थी तथा जन शिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित था । जगह-जगह पर साफा , श्रीफल व फुल मालाओ एवं पुष्प वर्षा के साथ सम्मान हुआ। बिदाई समारोह का संचालन किशोर गेहलोत व भोपालसिंह झाला ने तथा आभार अशोक दैवडा ने माना ।