कौशल शिक्षामंदसौर जिलासुवासरा
विश्व कीर्तिमान धारी संभव करेगा अंतराष्ट्रीय सेमिनार ओर स्वर्ण जयंती समारोह का शंखनाद
********************************
जुगल वेद
सुवासरा: नित नए आयाम को छूते हुवे मंदसौर जिले को गौरान्वित करता बालक संभव डपकरा शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एव चिकित्सालय इंदौर में 17 दिसंबर को आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार ओर स्वर्ण जयंती समारोह का शंखनाद करेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तुलसी सिलावट मंत्री म प्र शासन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शंकर लालवानी सांसद ,इंदौर ,विशेष अतिथि श्री अशोक कुमार वाष्णेय संगठन सचिव आरोग्य भारती ,श्री पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर ,श्री मति मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ विधायक इंदौर-4 रहेंगे साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से पदम श्री प्रहलाद टिपानिया भजनों की प्रस्तुति देंगे