समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 07 दिसंबर 2022
तैयारी को लेकर गीता भवन कलश शोभायात्रा को दिया अंतिम रूप
श्री पशुपतिनाथ दर्शन के पश्चात् आचार्य श्री को खुले वाहन में विराजमान कर वाहन रैली यात्रा के साथ विश्वपति शिवालय लाया जाएगा जहां से कलश यात्रा में आचार्य श्री सम्मिलित होंगे। कलश यात्रा यहां से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड़, ओमप्रकाश पुरोहित मार्ग होते हुए गीता भवन पहुंचेगी।
बैठक में गीता भवन के ट्रस्टी के बंशीलाल टांक, विनोद चौबे, शेषनारायण माली के अलावा रजनीश पुरोहित, पं. अभिषेक शर्मा, परम संरक्षक ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर, अध्यक्ष विद्या उपाध्याय, सचिव पूजा शुभम बैरागी, मंजूला राठौर, पुष्पा गौड़, प्रतिभा गुप्ता सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे। संचालन सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने किया एवं आभार ट्रस्टी बंशीलाल टांक ने माना।
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने बच्चों के लिये निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया
डॉ. चेलावत ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि अत्यधिक चॉकलेट, आइसक्रीम व फास्ट फूड के सेवन से दांतों की समस्या होती है। इसके लिए बच्चों को इनसे दूर रखें। कैल्शियम युक्त दूध सहित चीजों के सेवन से दांत मजबूत होते हैं। आपने बच्चों को दूध पीने की सलाह दी तथा कहा कि दूध पीने के बाद कुल्ला जरूर करें।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा यह प्रकल्प महेश पोरवाल के जन्मदिन पर कुसुम पोरवाल के सहयोग से आयोजित किया। इस अवसर पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री भारती अग्रवाल, मंत्री रानी अग्रवाल, शिक्षा मंत्री मधु चोरड़िया, सहमंत्री किरण रावका, कविता मिंडा, पूर्व महामंत्री अंगुरबाला पितलिया, कुसुम पोरवाल, विद्यालय स्कूल प्राचार्य कुसुम जैन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या खारोल एवं सहायिका उर्मिला राठौर आदि उपस्थित थे।
गौरव दिवस का आयोजन या भाजपा का सम्मेलन..?
पार्षद बंसल का वक्तव्य
मंदसौर। आज 8 दिसंबर को मंदसौर नगर का गौरव महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सम्मिलित हो रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि यह गौरव दिवस जन-जन का ना होकर केवल भाजपा का ही हो कर रह गया है।
एक वक्तव्य में ये विचार पार्षद सुनील बंसल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सारी मीटिंग जिला कलेक्टर गौतम सिंह ने ली लेकिन फिर भी ये आयोजन राजनीतिक क्यों ? आयोजनकर्ताओं केा बड़ा दिलरखकर उसको भाजपा का मंच नहीं बनाकर मंदसौर का मंच बनाना था। बंसल ने कहा कि गौरव दिवस से संबंधित सारे कार्यक्रमों में भाजपा के ही जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा होता दिख रहा है। मुख्य समारोह में भाजपा के ही जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारियों को स्थान दिया गया है।
श्री बंसल ने अपने इस वक्तव्य में सवाल उठाया है कि क्या मंदसौर नगर का गौरव केवल भाजपाजनों ने ही बढ़ाया है ? नगर का पुराना इतिहास और यहां की संस्कृति को देखा जाए तो ऐसे कितने ही व्यक्ति संस्था संगठन और राजनीतिक दल भी रहे हैं जिनका योगदान मंदसौर के गौरव को बढ़ाने में हमेशा से रहा है। उन्हें क्यों उपेक्षित रखा गया ? जबकि आयोजन की तैयारी व कार्यक्रम में 1 माह से मन्दसौर की जनता, सभी सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, खेल संगठन, राजनीतिक विचारधारा के लोग व सभी वर्ग के लोग लगकर इस आयोजन को यहां तक लाए और और मुख्य आयोजन बनाया लेकिन 8 दिसंबर का यह कार्यक्रम और इसके पूर्व भी मंदसौर महोत्सव के नाम से जो भी आयोजन हुए हैं उनमें एकतरफा केवल भाजपा ही भाजपा नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि यह गौरव दिवस भाजपा के ही इर्द-गिर्द सिमट कर रह गया है। इसलिए इस आयोजन से सामान्य वर्ग कभी नहीं ुड़ पा रहे हैं।क्योंकि सारे आयोजनों में मंच माइक और मालाऐं केवल भाजपा जनों को ही कहीं हिस्से में आ रही है। शेष किन्ही को भी इस महोत्सव में शामिल नहीं किया गया है । लोकतांत्रिक परंपरा के अनुसार इसमें धार्मिक, पत्रकार, समाज के वरिष्ठ और सभी दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए किंतु ऐसा नहीं कर गौरव महोत्सव को भाजपा का सम्मेलन बनाकर रख दिया गया है। श्री बंसल ने कहा कि जनता का इस महोत्सव से जनता का नहीं जुड़ना इसी बात से सिद्ध होता है कि यहां भीड़ जुटाने के लिए गांवों के पंचों सरपंचों और सचिवों को इकट्ठा किया जा रहा है। व्यापारियों की बैठक लेकर उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा रहा है। यदि जनता इस महोत्सव से जुड़ती तो इन सारे प्रयासों की कोई आवश्यकता ही नहीं होती। भीड़ बढ़ाने के लिए जिस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं उससे स्पष्ट लगता है कि भाजपा का ही यह कोई सम्मेलन हो रहा।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ सुशासन भवन में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कैप्टन श्री अजय शर्मा द्वारा कलेक्टर श्री गौतम सिंह को प्रतिकात्मक फलेग पिन लगाकर किया। जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के राशि संग्रहण की शुरूवात की गयी। सशस्त्र झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों के कल्याण हेतु इच्छानुसार जनसाधरण से धन संग्रहण किया जाता है। सभी सरकारी विभागों, कालेजों, स्कूलों तथा जनमानस से अपील है कि वे व्यक्तिगत रूप से सशस्त्र झंडा निधि में दान राशि देकर सैनिक कल्याण हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
=======================
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे मंदसौर
करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 दिसम्बर 2022 को मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार मंख्यमंत्री श्री चौहान 8 दिसम्बर को भोपाल से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे मंदसौर आएंगे। तेलिया तालाब परिसर में सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके पश्चात पीजी कॉलेज मैदान में मंदसौर नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास। उसके पश्चात शाम 4.45 बजे मंदसौर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
=======================
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 7 दिसंबर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 8 दिसंबर को मंदसौर आएंगे । तय कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव प्रातः 11:20 बजे बदनावर से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे । दोपहर 1:20 बजे मंदसौर आएंगे एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंदसौर नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । सायं 5:30 बजे मंदसौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे
======================
मंत्री श्री डंग नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 8 दिसंबर 2022 को दोपहर 12.30 बजे सुवासरा से मंदसौर के आएंगे। दोपहर 1:30 मंदसौर में श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंदसौर नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
======================
कलेक्टर ने श्री तिवारी को किया निलंबित
मंदसौर 7 दिसंबर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने शासकीय कन्या उ.मा.वि. शामगढ़ के श्री राजेश कुमार तिवारी सहायक ग्रेड 2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री तिवारी द्वारा महिला लोक सेवक से मेडिकल देयक स्वीकृत करने के बदले अवैध राशि की मांग करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनके द्वारा ऑडियो की पुष्टि की गई है। कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने श्री राजेश कुमार तिवारी सहायक ग्रेड 2 शासकीय कन्या उ.मा.वि. शामगढ़ को कदाचरण के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर रहेगा तथा निलंबन अवधि में श्री तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
=========================
रोजगार कैम्पस प्लेसमेंट 16 दिसंबर को
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया कि 16 दिसंबर 2022 को प्रात: 11 बजे से शाम 3.30 बजे तक रोजगार कार्यालय मदंसौर, शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गैल इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया, गुना कंपनी 200 पदों पर इंडस्ट्रियल वेल्डर, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन, सी.एन.सी. ऑपरेटर, सुरक्षा जवान के लिए नियुक्ति कि जाएगी। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष जिसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, आई.टी.आई. ऑल ट्रेड। वेतन 12 हजार से 18 हजार रूपये तथा अन्य सुविधाएँ जैसै 2 माह का नि:शुक्ल प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट, नि:शुक्ल आवास एवं भोजन । आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
=========================
30 वर्ष पुराने आवासीय परिसर को तोड़ कर किया जा सकेगा नव-निर्माण
मंत्रि-परिषद द्वारा म.प्र. आवास पुनर्विकास नीति-2022 स्वीकृत
जर्जर आवासों के स्थान पर नये और बेहतर आवास मिलेंगे
परियोजना की सफलता के लिए आकर्षक छूट और पैकेज स्वीकृत
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति-2022 स्वीकृत की गई है। नीति में हितग्राहियों के लिए बिना किसी शुल्क के जीर्ण-शीर्ण भवनों का नव-निर्माण प्रस्तावित है। राज्य के सभी शहर इसमें शामिल होंगे। नीति में 30 वर्ष पुरानी सार्वजनिक तथा निजी आवासीय योजनाएँ अथवा जिन आवासीय योजनाओं को जीर्ण-शीर्ण घोषित किया जा चुका हो, उनका नव-निर्माण किया जा सकेगा। अब जर्जर आवासों के स्थान पर नये और बेहतर आवास बनाये जा सकेंगे।
पुनर्विकास नीति में पैकेज एवं प्रस्तावित छूट
लीज होल्ड से फ्री-होल्ड करने के लिए शुल्क कोई देय नहीं होगा। पुनर्विकास के तहत ली जा रही परियोजनाओं में विकासकर्ता को मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021 के नियम 10 में कमजोर वर्गों के लिए (एल.आई.जी./ई.डब्लू.एस./आश्रय शुल्क/अतिरिक्त आश्रय शुल्क) जमा करने तथा नियम 13 में संपत्ति बंधक रखने अथवा बैंक गारंटी प्रस्तुत करने से छूट रहेगी। पुनर्विकास परियोजनाओं में मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम, 2012 के नियम 42 सारणी 4 एवं सारणी 5 में निर्धारित एफ.ए.आर. से 50 प्रतिशत (1:0.5) अतिरिक्त एफ.ए.आर. दिया जायेगा। भू-तल कवरेज 40 प्रतिशत मान्य होगा। आवासीय परिसरों में आवश्यक दुकानों के लिए कुल एफ.ए.आर. का 5 प्रतिशत के स्थान पर 7.5 प्रतिशत क्षेत्रफल स्वीकार्य होगा। पुनर्विकास नीति में प्रस्तावित रिडेवलपमेंट एग्रीमेंट में विकासकर्ता अथवा क्रियान्वयन अभिकरण द्वारा विक्रय किये जाने वाली संपत्ति पर भी अनुबंध की स्टॉम्प ड्यूटी बाजार मूल्य का 5 प्रतिशत के स्थान पर 0.25 प्रतिशत लगेगी। पुनर्विकास लाभार्थी-हितग्राहियों को सम्बन्धित पुनर्विकास इकाई के लिए पंजीकृत कब्जा/ स्वत्व प्रमाण-पत्र एक हजार रूपये प्रति प्रमाण-पत्र की कीमत पर दिया जायेगा। कोई रजिस्ट्री दोबारा नहीं कराना होगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली साधिकार समिति लैंड यूज बदलने का निर्णय ले सकेगी।
पुनर्विकास नीति में प्रस्तावित योजनाओं की भूमि का विकास
योजना की भूमि दो भागों में बाँट कर प्रयोग में ली जायेगी। एक भाग पर हितग्राहियों के लिए पुनर्विकसित इकाइयों का निर्माण एवं अन्य भाग का प्रतिपूरक घटक के रूप में विकासकर्ता द्वारा उपयोग किया जायेगा। योजना की भूमि को बिना बाँटे प्रयोग अर्थात योजना की भूमि पर ही पुनर्विकसित ईकाइयों एवं प्रतिपूरक घटक का निर्माण किया जा सकेगा। हितग्राहियों को योजना से स्थानांतरित कर अन्य भूमि पर पुनर्विकसित इकाइयों का निर्माण किया जायेगा। योजना को प्रतिपूरक घटक के रूप में उपयोग किया जायेगा।
=========================
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार 10 दिसम्बर को जारी करेंगे शैक्षिक रिपोर्ट कार्ड
सत्र के द्वितीय त्रैमास में किये गए कार्यों पर जिलों और संभागों की तय होगी रैंकिंग
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की दूसरी पहली तिमाही का जिला रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट कार्ड को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार 10 दिसम्बर को शाम 4:30 बजे जारी करेंगे। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि माह सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर 2022 में संपादित हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देश अनुसार इसे विकसित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के निर्माण में सत्र की द्वितीय तिमाही की प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इनमें कृत कार्यों के आधार पर जिलों की रिपोर्ट और रेकिंग तय की जा रही है। इन कार्यों को मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक उपलब्धियाँ, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएँ, सुशासन प्रक्रियाएँ और नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (प्रौढ़ शिक्षा) आदि 7 मुख्य भाग में बाँटा गया है, जिसमें कुल 31 सूचकांक सम्मिलित हैं।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा रैंकिंग रिपोर्ट सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स और मैदानी अधिकारियों को भी प्रेषित की जाती है, जिसके आधार पर मैदानी स्तर पर सुधारात्मक कार्यवाही एवं आगामी कार्य नीति के निर्धारण की अपेक्षा होती है। विगत सत्र में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विगत वर्ष कक्षा पहली से आठवीं तक के शैक्षिक कार्यों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई थी। अब चालू शैक्षणिक सत्र से इसे हर त्रैमास में जारी किया जा रहा है।
========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सशस्त्र झंडा दिवस पर प्रदान की सहयोग राशि
मंदसौर 7 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ‘समत्व’ भवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर संयुक्त संचालक सैनिक कल्याण कमांडर श्री उदय सिंह ने झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीर-गति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने और देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित कर संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिक, पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक और उनके आश्रितों के कल्याण पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।