नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 07 दिसंबर 2022

कोई भी बच्‍चा आयरन की खुराक एवं विटामीन की टेबलेट से वंचित ना रहे- सी.ई.ओ. श्री गुरुप्रसाद

महिला एंव बाल विकास व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 7 दिसम्बर 2022कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्देश दिए, कि प्रति मंगलवार को स्‍कूलों में बच्‍चों को आयरन की खुराक आवश्‍यक रूप से पिलाएं। कोई भी बच्‍चा विटामीन की खुराक से वंचित न रहे। बैठक में सभी, बीएमओं, सीडीपीओ, बीआरसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

           बैठक में सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लक्ष्‍य पूर्ण करनेएनीमिया मुक्‍त भारत के तहत सभी लक्षित बच्‍चों को आईएफए सिरप सप्‍ताह मे दो बार नियमित रूप से पिलवाने, गर्भवती महिलाओ, धात्री महिलाओ का टीकाकरण समय पर करने के निर्देश दिए। उन्‍होने आयरन की गोली एवं सिरप का वितरण, एनीमिया की जॉच एवं उपचार, अलबेंडाजोल की वार्षिक खुराक, पोषण आहार, आहार वितरण, हीमोग्‍लोबिन की जॉच से संबंधित सभी बिन्‍दुओं पर जानकारी प्राप्‍त कर, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने आयरन फॉलिस एसिड, संपूरण, एनीमिया प्रबंधन प्रोटोकॉल, औषधि उपार्जन एवं उपलब्‍धता, रिपोर्टिग, सघन व्‍यवहार, बदलाव, संवाद अभियान आईईसी, बीसीसी, कार्यक्रम मॉनिटरिंग एवं सपोर्टिव सुपरविजनएनीमिया के गैर पोषण कारक, प्‍लोरोसिस, मलेरिया, आदि पर विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त कर शिक्षा, महिला एंव बाल विकास आदिम जाति कल्‍यण विभागों के संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, कि महिला एंव बाल विकास, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग आपसी समन्‍वय से विभागीय योजनाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्‍होने सीडीपीओ को निर्देश दिए, कि आंगनवाडी एवं सहायिकाओं की केलेण्‍डर बनाकर बैठक आयोजित करें। बैठक में सीएमएचओ को निर्देश दिए, कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मचारियों का 7-7 दिवस का वेतन रोके।

              क्षैत्रीय समन्‍वयक श्री कपिल कुमार यति ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्‍तार से जानकारी दी। पोषक तत्‍वों से भरपूर फोर्टीफाई आहार, कृमि नियंत्रण हीमोग्‍लोबिन, सिकिल सैल अनीमिया एवं थैलेसीमिया से संबंधित जानकारी दी।

===================

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस मनाया गया 

नीमच 7 दिसम्बर 2022, सन 1947 से प्रतिवर्ष 7 दिसम्‍बर को सशस्‍त्र सेना झंडा दिसस के रूप में मनाया जाता है। सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के वीर सैनिकों के कल्‍याण के लिए इच्‍छानुसार जनसाधारण से धन संग्रहण किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा जिले के सभी सरकारी विभागों, कॉलेजो, स्‍कूलों तथा जनमानस से व्‍यक्तिगत रूप से सशस्‍त्र झण्‍डा निधि में दान राशि देकर सैनिक और उनके परिवार के कल्‍याण के लिए अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की गई है। 

     इसी परिप्रेक्ष में 7 दिसम्‍बर 2022 को जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी, कल्‍याण संयोजक द्वारा जिला कलेक्‍टर एवं जिले के सभी विभाग प्रमुखों को सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर प्रति‍कात्‍मक फ्लेग, लेपल पिन लगाकर सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस की राशि संग्रहण की शुरूआत की गई है। 

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}