बिशनीया मे अतिक्रमण के बोझ तले दबा शासकीय शौचालय
==========================
देव विश्वकर्मा बिशनीया
सीतामऊ। जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिशनिया चौपाटी पर बस स्टैंड पर अतिक्रमण में दफन हुआ शासकीय शौचालय यात्री एव आसपास से आए हुए व्यक्ति हो रहे परेशान बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते हुए यात्रियों खासकर महिलाएं शौच के लिए होती है परेशान और मजबूरन उनको खुले में शौच करना पड़ता है क्योंकि शौचालय तो है पर लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण कर के अतिक्रमण में दफना दिया गया है बिशनिया चौपाटी पर कई जनप्रतिनिधि और नेता आते हैं और कार्यक्रम करते हैं, पर लेकिन आज दिन तक किसी ने इसकी और ध्यान नहीं दिया है।
एक तरफ महिला के सम्मान की बात दूसरी तरफ महिला को सम्मान से लज्जित किया जा रहा है बिशनिया ग्राम पंचायत भी ईस और कोई एक्शन नहीं ले रही है आखिर क्यों नहीं हटाया जा रहा है शौचालय के आसपास से अतिक्रमण को लेकर आखिर जनप्रतिनिधि मुक दर्शक क्यों बनें हुए हैं क्या यह जनहित का कार्य नहीं है। गांव के नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों और नेताओं से शिघ्र ध्यान देकर शौचालय को अतिक्रमण से मुक्त करवाने कि मांग कि।