भोपालमध्यप्रदेश

सीएम शिवराज ने किया लाड़ली बेटियों से संवाद

CM Shivraj interacted with dear daughters, ..

*********************************

प्रदेश में 09 से 15 मई तक मनेगा उत्‍सव, जगह-जगह होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन जिले की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां शामिल हैं।

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन जिले की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां शामिल हुई, जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाद किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष 2 मई को लाड़ली लक्ष्‍मी उत्सव मनाया जाता है। ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक आज को यह उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज ने फूलों की वर्षा कर बेटियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक कृष्‍णा गौर, महापौर मालती राय समेत अनेक गणमान्‍य जन मौजूद रहे।

09 से 15 मई तक होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने लाड़ली लक्ष्‍मियों से संवाद करते हुए कहा कि मेरी मां भी मुझे ज्यादा प्यार करती थी और बहन को कम। इस तरह भेदभाव होता था। उन्होंने कहा कि जब सीएम बना था, तभी सोच लिया था कि प्रदेश की धरती पर लाड़ली लखपति हो पैदा होगी। ये लाडली लक्ष्मी योजना का प्रभाव ही है कि आज प्रदेश में एक हजार लड़कों और 956 लड़कियों का जन्म हो रहा है। सीएम ने कहा कि लाड़ली बेटियों की आइआइटी, एनएलआइयू, प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज की फीस सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि 9 मई से 15 मई तक विभिन्न कार्यक्रम लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत आयोजित किए जाएंगे।
मुख्‍यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के 16 साल पूरे होने पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मेरी लाड़ली बेटियो, आज मैं बहुत खुश हूं इस योजना ने मेरी लाखों बेटियों की जिंदगी बदलने का काम किया है।

इस कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली लाड़ली बेटियों और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित भी किया गया। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया गया।
जिले में लाड़ली लक्ष्मी पथ को सुसज्जित किया गया है। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी के साथ उनके अभिभावक भी जुड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}