शामगढ़ तहसील अंतर्गत एक पटवारी पर लगा रिश्वत का आरोप
=====================
संजय चौहान शामगढ़
8871602433
एक तरफ जहां शिवराज सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लाख प्रयास कर ले बावजूद उसके शासकीय कर्मचारियों द्वारा आए दिन रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले मानपुरा में देखने को मिला यहां पर पदस्थ पटवारी महेश राठौर द्वारा शासकीय कार्य करने के लिए 5000 की रिश्वत की मांग की गई जिसको लेकर पीड़ित द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन देकर मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई
मामला कुछ इस प्रकार है गरोठ निवासी ऑलविन, सी अब्राहम की निजी भूमि जो कि मेल खेड़ा गरोठ मेन रोड पर स्थित है जिसका सर्वे क्रमांक 378/4 मिन 3/1 कुल रकबा 18 आरी है जिसके पास शासकीय जमीन है जहां पर मेरी जमीन है वहां पर पड़ोस की जमीन के मालिक के द्वारा मेरी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बाउंड्री वॉल कर ली गई हैं जिसको लेकर मेरे द्वारा पटवारी महेश राठौर को मेरे द्वारा दो बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई करने की रुचि नहीं दिखाई गई एवं संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया गया मैं पुनः जब संबंधित पटवारी के पास गया तो उनके द्वारा मुझसे 5000 की रिश्वत की मांग की गई जब मैंने उक्त राशि दो किस्तों में की बात कही तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे पूरे पैसे चाहिए नहीं तो आपका काम नहीं होगा विवश होकर मेरे द्वारा आज दिनांका को तहसील कार्यालय शामगढ़ में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की उक्त मामले में जब मीडिया कर्मियों द्वारा प्रभारी तहसीलदार प्रतिभा भाबोर से पक्ष लेना चाहता तो उनके द्वारा मामले में अनभिज्ञता जताते हुए बाइट देने से इनकार कर दिया।
शामगढ़ संवाददाता संजय चौहान की रिपोर्ट