Uncategorizedअपराधतालरतलाम

50 वर्षीय किसान की स्वंय खेत पर बनी झोपडी मे मौत,पुलिस ने किया मर्ग कायम

किशनगढ़ ताल ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ताल- समीपस्थ ग्राम लसुडीयाखेडी मे एक 50 वर्षिय किसान अपने स्वंय के खेत पर बनी झोपडी के अंदर मृत्त अवस्था मे पाया गया,जिसमे मृत्तक जो कि ताल के एक किसान के खेत पर काम करते है परंतु जब उक्त ताल के किसान के खेत पर लसुडीयाखेडी का किसान नहीं पहुंचा तो संबंधित ने उसके पुत्र को सुचना करी कि आपके पिता जी अभी तक खेत पर नहीं आये है, जिसके बाद तलाश करने पर उक्त घटना की जानकारी प्राप्त हुवी।पुलिस ने मृत्तक किसान के पुत्र की सुचना पर मर्ग कायम करते हुवे ताल मे सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के पैनल ने मृत्तक का शव परिक्षण करते हुवे जांच शुरू कर दी है। एवं पुलिस ने मृत्तक के शव को परिजनों को सोंप दिया हे।

ताल थाने के सहायक उप निरीक्षक श्री कैलाश बोराना ने प्रसारण प्रतिनिधी वाहिद खॅान पठान को जानकारी देते हुवे बताया कि चार दिसंबर को प्रातः सवा दस बजे के करीबन सुरेन्द्र सिंह पिता रूघनाथ सिंह निवासी ग्राम लसुडीया खेडी ने सुचना करी कि मे लसुडीयाखेडी रहता हुं,खेती मजदुरी का कार्य करता हुं।मेरे पिता रूघनाथ सिंह पिता जुझार सिंह आयु 50 वर्ष निवासी ग्राम लसुडीयाखेडी ताल के नवीन राठौर के यहॉ खेती की देखरेख आदि करने का कार्य करते हैं और वहीं नविन राठौर के कुए पर बने मकान मे ही रहते हे।आज चार दिसंबर को सुबह नवीन राठौर का फोन आया की तुम्हारे पिता जी अभी तक खेत पर नहीं आये हें,तो मेंने बोला कि वो शाम को भी घर पर नहीं आये है तो वे बोले कि वहीं तुम्हारे खेत पर ही होंगे तो सुचनाकर्ता अपने स्वंय के खेत पर गया,उसके खेत पर नहीं दिखे परंतु खेत पर बनी झोपडी का दरवाजा अंदर से खुला हुआ था,जहां पर देखने पर उसके पिता रूघनाथ सिंह जमीन पर लेटे हुए होकर सफेद रंग की धोती से बने बोरे व लाल पिले रंग की साडी से बने बोरे उन्होंने औड रखे थे,बौरे हटा कर देखे एवं चैक कीया तो रूघनाथ सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।जिस पर सुरेन्द्र सिंह ने ताल के नवीन राठौर एवं गांव वालों को फोन किया, जिस पर मोके पर गांव के कई लोग आ गये थे।

श्री कैलाश बोराना ने आगे बताया कि उक्त मामले मे मृत्तक की सुचना पर तत्तकाल मोका मुआयना करते हुवे मर्ग कायम कर मृत्तक का शव सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र ताल पर लाया गया जिसमे दो चिकित्सकों डॉ0राहुल अहिरवार एवं डा0चिराग कुंडु के द्वारा मृत्तक किसान का शव परिक्षण किया गया । एवं शव परिजनों की सुपुर्दगी मे दे दिया गया। पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}