दलौदामंदसौर जिला
श्री सांवरिया गौशाला में मनाया अन्नकूट महोत्सव
श्री सांवरिया गौशाला में मनाया अन्नकूट महोत्सव
मन्दसौर। समीपस्थ ग्राम कुंचडोद स्थित श्री सांवरिया गौशाला में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। ग्राम वासियों द्वारा अपने अपने घर से बनाए गए व्यंजन और डेढ़ क्विंटल लापसी का गौमाता को नैवेद्य लगाया। गौ माता का मेहंदी लगाकर सींग रंग कर पुष्प माला धारण कराकर पूजन और आरती कर भोग लगाया गया। पूजन अर्चन पं. आशीष शर्मा ने संपन्न कराया।
गौशाला संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार और ठाकुर चंद्रपालसिंह पंवार, पतंजलि योग संगठन जिलाध्यक्ष योग गुरु बंसीलाल टांक, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ कुंडेल, उपाध्यक्ष आजाद कुमार जैन, और प्रेमसुख पाटीदार, सचिव दशरथ गोयल, सहसचिव कारूराम करा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुंडेल, ट्रस्टी पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल रोडवार, राधेश्याम मंडोवरा, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, बालू पटेल, मांगीलाल मारू, लक्ष्मीनारायण मारू, डॉ. प्रवीण शर्मा आदि ने गौ माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
गौशाला संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार और ठाकुर चंद्रपालसिंह पंवार, पतंजलि योग संगठन जिलाध्यक्ष योग गुरु बंसीलाल टांक, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ कुंडेल, उपाध्यक्ष आजाद कुमार जैन, और प्रेमसुख पाटीदार, सचिव दशरथ गोयल, सहसचिव कारूराम करा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुंडेल, ट्रस्टी पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल रोडवार, राधेश्याम मंडोवरा, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, बालू पटेल, मांगीलाल मारू, लक्ष्मीनारायण मारू, डॉ. प्रवीण शर्मा आदि ने गौ माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।