कमलनाथ बोले कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर

==================
भोपाल। गैस वितरण कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी शहरों में सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये के पार हो गई है. राजधानी भोपाल में 1108 रुपये 50 पैसे में एक सिलेंडर मिलेगा. इंदौर में रेट 1131 रुपये हो गया है. इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कल बजट पेश होने के दौरान हंगामा हो चुका है, और अब कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से वादा कर दिया है कि उनकी सरकार बनने के बाद 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा.
मध्यप्रदेश के सभी शहरों में 1000 रुपये से ऊपर सिलेंडरों की कीमत हो गई है. प्रदेश में सबसे महंगा सिलेंडर मुरैना , भिंड और ग्वालियर में मिलेगा. इसके अलावा कई शहरों में काफी वृद्धि देखी गई है. अब दाम बढ़ने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जिस समय बजट पेश कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बजट सत्र से पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे, और दाम बढ़ने का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की गई. इस दौरान काफी हंगामा हुआ।