विकासमंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ- फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना असिस्टेंट मैनेजर ने किया सर्वे


शामगढ- फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना असिस्टेंट मैनेजर अमनसिंह नाहर ने सर्वे किया जिसमें रिटायर्ड कॉलोनी से निकलने वाले रोड, मकडावन के रास्ते पर पड़ने वाली छोटी पुलिया और ग्राम से निकलने वाली सड़क का सर्वे किया जिसको उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा जिससे आने वाले समय मे कनेक्टिविटी मिल सके ।
इस दौरान नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव भाजपा भारत विकास परिषद के सदस्य युवा नेता अंकित यादव नपा सभापति सिंटू धामुनिया शिव जी सर दीपू राठौड़ अवधेश मिश्रा उमेशसिंह जादोंन सुनिल त्रिवेदी विजयसिंह लालसिंह , ईश्वर सिंह बलदेव , कालू मीना सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।