सुवासरामंदसौर जिलाराजनीति
सुवासरा से बालू सिंह तरनोद ने की घर वापसी भाजपा में हुए शामिल

बालू सिंह तरनोद भाजपा में शामिल हो गए है कांग्रेस में दमखम से काम करने के बाद सुवासरा विधानसभा से टिकट की मांग की थी बालू सिंह तरनोद की माने तो टिकीट देने का बड़े नेताओ ने विश्वास दिलाया लेकिन टिकिट नही मिली और 29 हज़ार से ज्यादा मतों से हारे राकेश पाटीदार को पार्टी ने मौका दे दीया जिसके बाद से बालू सिंह तरनोद नाराज चल रहे थे लेकिन कांग्रेस इस नाराजगी को न दूर कर पाई और रुठे को मनाने में भी नाकाम रहीं सार्थक प्रयास नही हुए बालू सिंह तरनोद की इस नाराज़गी को कांग्रेस ने हल्के में लिया जिसके बाद नाराज चल रहे बालू सिंह तरनोद भाजपा में शामिल हुए हैं बालू सिंह तरनोद का मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गले लगाकर स्वागत किया