केसरीया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति कि बैठक एवं दशहरा मिलन समारोह संपन्न
/////////////////////////////////
संस्था के महिला मोर्चा ईकाई का किया विस्तार श्रीमती राठौर, श्रीमती गुप्ता संगठन मंत्री एवं श्रीमती भावसार बनी जिला महामंत्री
सीतामऊ। केसरिया हिंदु वाहीनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में संस्था की बैठक एवं दशहरा मिलन समारोह का संस्थापक महन्त जितेंद्र दास जी महाराज कि अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पुजारी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा संत तेजस्वी राय दास जी, विशेष अतिथि पुजारी प्रकोष्ठ कांग्रेस के युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुधीर भारती अधिवक्ता के अतिथि में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि शिवनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति एक ऐसी संस्था है जो सनातन धर्म के हर पहलू पर काम कर रही है। केसरीया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति ने मंदसौर से भोपाल तक मठ मंदिरों के पुजारीयों कि समस्याओं को दमदारी से उठाने का काम किया है। हम कमलनाथ सरकार बनी तो गौ अभ्यारण्य बनाने के लिए जमीन और आर्थिक मदद देने में मदद दिलाने का काम करने का प्रयास करुंगा।
विशेष अतिथि श्री सुधीर भारती ने कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति निरंतर बैठक एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है महाराज जी नेतृत्व में संस्था आगे बढ़ रही है। संस्था अपने लक्ष्य को हासिल कर है यही कारण है कि संस्था द्वारा सीतामऊ नगर में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया। और बहुत जल्द ही सेंटर प्रारंभ होने वाला है।
श्री भारती ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल है उस पर राजनीति या राजनीतिक सरकारी करण नहीं होना चाहिए। ऐसे एजेंडे का हमारे नहीं होना चाहिए। आज लोग जहां कहीं भी जगह दिखी उसे बचने में लग रहें हैं धर्म को भी नहीं छोड़ रहे हैं। हमें अपने धर्म स्थलों को बचाने कि आवश्यकता है। हम किसी के धर्म पर उंगली नहीं उठा रहें हैं कोई राम को कैसे भेजें यह नहीं पर धर्म को धर्म कि तरह पालन करना चाहिए। वर्तमान में धर्म आस्था का कम मनोरंजन कि और बढ़ रहा है। यह अभी नहीं भविष्य में धर्म के लिए दुखद है। गौ चरनोई श्मशान कि भूमि आज राजनीति के लिए बांटी जा रही है। राष्ट्र धर्म ऐसे ही गौ धर्म होना चाहिए।आज गाय का दुध आ रहा है पर गौ माता का पालन नहीं हो रहा है। हम मठ मंदिरों को सरकारी कारण से मुक्ति के लिए कमलनाथ जी से बात हुई है उन्होंने वचन पत्र में शामिल किया है।
बैठक में सभापति श्री विवेक सोनगरा ने संस्था के संचालन व्यवस्था और उद्देश्यों से विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्था सनातन धर्म पर कार्य कर रही है हम सबको संस्था के उद्देश्यों को संकल्प के साथ आगे बढ़ना है।
बैठक को संस्था के युवा प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल डांगी ने कहा कि संस्था कि लगातार समय समय पर बैठक होकर समाज कल्याण के लिए काम कर रही है। हम सब के लिए गर्व कि बात है।
संस्था के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने समारोह का संचालन करते हुए कहा कि मातृशक्ति अपने अपने क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने से लेकर उसके आचरण विचरण दोनों को सुधारने में अहम भूमिका निभा रही हैं और जो नहीं निभा रही हैं उन्हें भी आगे लाना चाहिए। मैं किसी मठ मंदिर का पूजारी नहीं हु पर अपने धर्म को हम हर घर में जीवंत बनाए।यह मेरा लक्ष्य है।
समारोह के अंत में आभार व्यक्त करते हुए लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने कहा कि संस्था में उपस्थित आप सभी सनातन धर्म और संस्कृति के बीज नहीं वट वृक्ष है जो सबको फल छाया उपलब्ध कराते और ज्ञान का बीज रोपण अपने अपने क्षेत्र में करने वाले आशीर्वाद दाता है। आप सभी का अमुल्य समय देने पर धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर मंदसौर जिला संगठन का विस्तार महंत जितेंद्र दास जी महाराज एवं पदाधिकारीयों के सहमति से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेणुका सक्सेना ने विणा राठौर जिला संगठन मंत्री कल्पना भावसार जिला महामंत्री कोकिला गुप्ता संगठन मंत्री साथ सभी उपस्थित मातृशक्तियों को संगठन की सदस्यता प्रदान की गई ठीक है। समारोह में संस्था के सदस्य पदाधिकारी प्रेम धनगर लक्ष्मीनारायण कारा जगदीश बैरागी प्रकाश बैरागी नाहरगढ़ रमेश पालीवाल , उमा सक्सेना, रेणुका सक्सेना,सरिता सक्सेना, वीणा राठौर, लक्ष्मी बैरागी, राधा लोहार,विद्या ग्वाला, कल्पना भावसार कोकिला गुप्ता विजय लक्ष्मी सांखला आदि उपस्थित रहे।