
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आज ताल नगर के बूथ क्रमांक 120 वार्ड क्रमांक 11 के मतदाताओं को नगर व जिला रतलाम क्षेत्र के सम्माननीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं नगर तथा के नागरिकों को साथ लेकर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ विजय का संकल्प दिलाया गया एवं मतदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार बनाने की घर-घर जाकर उत्सव पूर्वक
बूथ विजय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को आगामी 13 मई 24 को लोकसभा चुनाव के लोकप्रिय प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को कमल के फूल का बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाना है। देश को विश्व की तीसरी शक्ति बनाने एवं राष्ट्र के उत्थान व चहुंमुखी विकास के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने हेतु हरदम प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराया जाए एवं मतदाताओं को सक्रिय कर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए ।घर-घर जाकर माताओं , बहनों ,युवा साथीयों एवं वरिष्ठ व उम्रदराज मतदाताओं को मतदान दिवस को सारे काम छोड़कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने की व्यवस्था में सहयोगी प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्व भाजपा पार्षद नवीन मेहता, जगदीश सोलंकी, गोपाल मुखिया, दीपक सोनी, सुनील मूणत, गौरी शंकर राठौड़, कैलाश चंद कुमावत, लोकेश निगम, बंटी शर्मा, विजय धनोतिया, विक्की, कालू सब्जी फरोश, कालू माली ,श्रीवास्तव, हर्ष मेहता आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे व भाजपा को विजयी बनाने के गगनचुंबी नारे लगाए गए।वार्ड के मतदाताओं ने जी जान लगाकर भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को विजयश्री दिलवाने का आश्वासन दिया।