भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल में बुथ स्तर पर कामकाजी बैठक संपन्न

********************
सालरिया- भाजपा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आदेश अनुसार सीतामऊ ग्रामीण मंडल में मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परमार के नेतृत्व में बुथ स्तर पर कामकाजी बैठके संपन्न हुई बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आगामी कार्य योजना की तैयारी की गई इसी प्रकार खेता खेड़ा शक्ति केंद्र में रहीमगढ़, चाय खेड़ी, बोरखेड़ी जागीर, सालरिया, खजूरी गोड ,सेदरा (करनाली) आदि बुथो पर बैठक संपन्न हुई इसी प्रकार सालरिया बुथ पर बैठक संपन्न हुई ।
जिसमें मुख्य अतिथि बैठक प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ (मार्शल बना) खेजडिया शक्ति केंद्र प्रभारी विजेंद्र सिंह राठौड़ धारा खेड़ी मंडल महामंत्री लाभचंद सूर्यवंशी मंडल मीडिया प्रभारी रमेश पोरवाल सह मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस अवसर पर महेंद्र सिंह राठौर राधेश्याम खारोल राम प्रसाद खारोल दशरथ खारोल दिलीप खारोल श्रवण खारोल आदि अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।