मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच के मनासा में विशाल आमसभा को संबोधित किया*
अपार जनसंख्या में उमड़ा जनसैलाब
*नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी*
नीमच जिले के मनासा तहसील में करोड़ों की सौगात देने आए मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनासा में रोड शो किया रोड शो में मनासा की आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा मानस की जनता ने अपार उत्साह से शामिल होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का दिल खोलकर स्वागत किया मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्प मालाओं एवं पुष्पों से किया मानस की जनता से ऑपरेशन से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हुए हर कोई अपने प्यारे मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए अतुल दिखा बहने अपने प्यारे भैया शिवराज तो भांजे अपने प्यारे मामा पर पुष्पों की वर्षा कर खुशी व्यक्त कर रही थी एवं स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री को फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया और जनता और पुष्पों की वर्षा की जनता का अपार स्नेह देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हुए जिले की लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का तिलक कर राखी बांधकर स्वागत किया लाडली बहनों ने प्रतिमा ₹1000 की राशि देने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली वनों के सर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो फ्लोरेंस स्कूल मानसा से प्रारंभ हुआ जहां स्कूल के बच्चों ने प्यारे मामा को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया मुख्यमंत्री ने भी बच्चों का दुलार किया मुख्यमंत्री श्री चौहान के रथ मे सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, एवं नीमच जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार सवार थे जनदर्शन का रथ फ्लोरेंस स्कूल के सामने से मंदसौर नाका रानी लक्ष्मी बाई चौराहा,तहसील कार्यालय के सामने, कारगिल चौराहा,डांडिया चौराहा,मारू पेट्रोल पंप, भाटखेड़ी बाईपास चौराहा, होते हुए मनासा के शासकीय कालेज पर आकर रोड शो का समापन हुआ रोड शो के दौरान पटवारी संघ आजाद अध्यापक संघ पेंशनर्स , *संघ जन स्वास्थ्य रक्षक संघ* जय माता गरबा, मंडल, अनुसूचित जाति मोर्चा, मालपानी परिवार ,कोटवार संघ, लाडली सेना ,लघु एवं सूक्ष्म, मनासा अनिरुद्ध माधव मारू मित्र मंडल, नगर परिषद कुकड़ेश्वर, सहित जगह-जगह विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संगठनों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया
*सीएम शिवराज मंच पर पहुंचे कही ये बात*
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन को सम्बोधित किया, और लाडली बहनों से संवाद करने के पश्चात विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से प्रतीक स्वरूप 16 हितग्राहियों को एक करोड 26 लाख की राशि का हितलाभ वितरित कर लाभांवित किया। विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भी भेंट किए गए। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा की, मैं जमाने की धार बदल दूंगा, किसी के आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। इसी संकल्प के साथ मैं दिन-रात काम करता हूं। मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है। इसलिए मैं सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ नीमच और मनासा के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या मौजूद रहे. साथ ही सीएम शिवराज के रोड़ शो और जन सभा में आमजन की बड़ी संख्या भारी भीड़ उपस्थित रही.