मल्हारगढ़ विधानसभा मे स्वीकृत माइक्रो सिंचाई परियोजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री आगमन को लेकर भाजपा मंडल बैठक संपन्न
************************
टकरावद(पंकज जैन)। हमे गर्व हे की हम विश्व के सबसे बडे राजनितीक दल के कार्यकर्ता हे हम डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिन्होने कृषि आन्दोलन से झण्डा उठाया था पण्डित दिनदयाल उपाध्याय जिन्होने किसानो की बात की जिन्होने हिंदूस्थान केसा होना चाहिये गरीब से गरीब की चिंता हो यह सोच रखने वाले की पार्टी के हम कार्यकर्ता हे यह तो व्यवस्था हे किसी को क्या बना दिया हम सब कार्यकर्ता हे कार्यकर्ता का पद सबसे बडा होता हे यह बात वित्तमंत्री जगदीश देवडा ने पिपलिया मण्डी मे 2 अगस्त 23 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को बुढा मे आयोजित भाजपा मंडल की बेठ्क मे कही उन्होने कहा की हिन्दूस्थान मे प्रभू श्रीराम का मन्दिर बनाने के लिए रामभक्तो को सिने पर गोलिया खाना पडी तब अयोध्या मे भव्य मंदिर बना।
बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
उन्होने उद्बोधन में कहा सरकार ने कोई कम काम नहीं किया मल्हारगढ़ विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दिया, आयुष्मान कार्ड से हजारों लोगों का इलाज करवा दिया ,हजारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया, चंबल से सूक्ष्म लघु सिंचाई योजना हर खेत पर पानी जल मिशन के अंतर्गत हर घर को पानी बिल्लोद की बड़ी पुलिया की मंजूरी आदि ऐसे अनेक विकास कार्य किए मल्हारगढ़ विधानसभा में 2008 से लेकर आजतक 5 अरब रुपए का विकास कार्य हुआ इसलिए हमको मुख्यमंत्री जी का आभार मानना चाहिए उन्होने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का बखान व कांग्रेश सरकार की खुब आलोचना की उन्होने बुढा मन्ड़ल के कार्यकर्ता से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में आमसभा और रोड शो मैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिवराजसिंह जी का आभार मानना व संत रविदास जी 26 जुलाई को जो शोभायात्रा आ रही है उसने बूढ़ा मंडल के कार्यकर्ता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभा यात्रा का स्वागत करने का आग्रह किया। बैठक को जिला महामंत्री राजेश दीक्षित व बूढ़ा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने भी संबोधित किया ।
बैठक मे शरद जैन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय रत्नावत, राजेश पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष फकीरचन्द धनगर ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हंसा सोनी , बालाशंकर धाकड,शांतिलाल शर्मा,गोर्धनलाल डांगी,पिंटु सिंह चंद्रावत,फुलसिंह कामलिया,नरेंद्र सिंह भाँगी पिपलिया ,नरेंद्र सिंह सोनगरा, प्रह्लाद डांगी,सज्जनसिंह, रमेश सेन,मांगीलाल पाटीदार, रामप्रताप पाटीदार,मांगीलाल डांगी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुनील शर्मा ने किया।