भगवान के नाम पर बैंक(सोसायटी) खोलकर लुटेरे खा गए गरीब जनता की मेहनत की कमाई, जमाकर्ताओं कि प्रशासन से कार्यवाही कि आश

भगवान के नाम पर बैंक(सोसायटी) खोलकर लुटेरे खा गए गरीब जनता की मेहनत की कमाई, जमाकर्ताओं कि प्रशासन से कार्यवाही कि आश
आशीष हाडा और अंकित हाडा मंदसौर के इन दोनों भाइयों ने सीतामऊ ,दलौदा ,मंदसौर और मनसा में गरीबों को जमकर लूटा और डेली कलेक्शन के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठग लिये।
जानकारी के अनुसार मंदसौर के सीतामऊ शहर के पशुपतिनाथ साख सहकारी सोसायटी का फर्जीवाड़ा जमकर सामने आ रहा हे। डेली कलेक्शन के नाम पर गरीब जनता से पैसा लिया गया और अब न तो बैंक के एजेंट और न ही खुद को बैंक का मालिक कहने वाले कोई भी पैसे देने के लिए तैयार हे। गरीब और सताए हुवे लोगों को 6 महीने से सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही हे।पीड़ित लोग शासन प्रशाशन के पास शिकायत लेकर गए लेकिन वहां भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हे। प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित लोगों से कहते हैं कि अब यही काम रह गया हे हमारा की तुम्हारे पैसे दिलवाएं । हमसे पूछकर दिये थे क्या पैसे?
उल्लेखनीय हे कि इन दोनों भाइयों के पापा पुलिस डिपार्टमेंट में ऑफिसर रह चुके हैं इसलिए इनके ऊपर कोई भी हाथ डालने के लिए तैयार नहीं हे। और पूरा का पूरा परिवार मिलकर गरीबों का लाखों करोड़ों रुपैया डकार गया।
जमाकर्ता निवेशकों ने शासन प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुवे इस पर संज्ञान लेने की कृपा करें। जिससे आमजन का प्रशासन पर भरोसा बना रहे।