सेवामंदसौरमध्यप्रदेश
शिवना शुद्धिकरण में रविवार को पहुंचे बड़ी संख्या में श्रमदानी

16 ट्राली जलकुंभी व गाद शिवना नदी से निकाली
मन्दसौर। विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत रविवार, 8 जून को बड़ी संख्या में श्रमदान करने सामाजिक संगठन, ग्रामीणजन, आमजन पहुंचे। अभियान के 39वें दिन 16 ट्राली जलकुंभी व गाद शिवना नदी से निकाली गई।
विधायक श्री जैन ने कहा कि तपती गर्मी में भी आमजन श्रमदान करने आ रहे है। यह उनकी शिवना के प्रति श्रद्धा एवं प्रेम को दर्शाता है। सभी की मंशा है कि शिवना नदी अपने पुराने स्वरूप में आये, साफ व स्वच्छ हो तथा इसका सौंदर्यीकरण हो। इसके लिये सभी के प्रयास जल्द ही सफल होंगे।
रविवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, सुरेश भावसार, जनता कॉलोनी मित्र मण्डल से प्रीतम पंचोली, आरती पंचोली, श्याम सोनी, नवीन सोपुरकर, प्रताप सिंह, जसवंतसिंह, दीपेश बैरागी, महेश रेठा, राजेश पाठक, अजय मारू, विजय मारू, अनिल नीमा, प्रदीप जोशी, निखलेश मालवीय, विनोद सोनी, अपाक्स सफाई प्रकोष्ठ वाल्मीकि समाज से हेमा कंडारे, गीता तंवर, रंजीत डागर, पारस जादू, जया डागर, हीना चनाल, कला सोनवाल, गुड्डी कोटीयाना, समाजसेवी में मनीष भावसार, महेश दुबे, नमन पालीवाल, हेमराज खाबिया, विजय आनंद, राकेश जैन, रमेश सोनी, हरजीतसिंह, सूरजसिंह सिसौदिया, अभिषेक तिवारी, हेमंत मेहता, सुनील मिण्डा, पलक कुमावत, रामचन्द्र मालवीय टीआई, रमेश सोनी, धारियाखेड़ी गांव से सुरेश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, अयुब शेख, बाबू सूर्यवंशी, रमेश पाटीदार, परशुराम पाटीदार, महिला नेत्रीयो में इष्टा भाचावत, अनिता भदौरिया, राखी सत्रावाला, गीताली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, शैली पोरवाल, वर्षा दोशरिया, पलक कुमावत, निवेदिता कुमावत, कांग्रेस नेता मंजीतसिंह टुटेजा, राजेन्द्र छाजेड़,सुरेन्द्र कुमावत,विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, राजेश फरक्या, राजेन्द्र सेठिया,मनोहर नाहटा, अजय सोनी, कैलाश कुमावत, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, रमेश ब्रिजवानी, नितनेश बसेर, राजेश चौधरी, शैलेन्द्र गोस्वामी, गणपत कुमावत, मुकेश पाटीदार, मूलचंद पाटीदार, बंटू फरक्या, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजा भाई,अक्षय सेठिया, भाविक संचेती, सोहनलाल धाकड़, योगेन्द्र गोड़, राकेश सेन, मोहनपुरी गोस्वामी, दुर्गेश चंदेल, मुर्तुजा घड़ियाली, महेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
विधायक श्री जैन ने कहा कि तपती गर्मी में भी आमजन श्रमदान करने आ रहे है। यह उनकी शिवना के प्रति श्रद्धा एवं प्रेम को दर्शाता है। सभी की मंशा है कि शिवना नदी अपने पुराने स्वरूप में आये, साफ व स्वच्छ हो तथा इसका सौंदर्यीकरण हो। इसके लिये सभी के प्रयास जल्द ही सफल होंगे।
