समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 जून 2025 रविवार

//////////////////////////////////////////
सुवासरा क्षेत्र में विधायक निधी से दो संत विश्राम गृह का होगा निर्माण
मंदसौर। सुवासरा विधानसभा में संतों के लिए दो विश्राम गृÞह बनाने की घोषणा पूर्व मंत्री एवं सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डँग ने करते हुए कहा कि जैन संतों को विहार के दौरान ठहरने के लिए परेशानियोंं का सामना नहीं करना पडेगा।
श्री डंग ने यह घोषणा सुवासरा क्षेत्र के सुश्रावक सुजानमल रामशणा के निधन पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में की। आपने श्री रामशणा को तीर्थो का विकास पुरूष बताते हुए उनके निधन पर श्रद्धांजलि प्रकट की।
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने भी श्री रामशणा को संघ के प्रति समर्पित बताते हुए कहा कि विपरित परिस्थितियोें में भी उन्होने संघ एवं जनसंघ का कार्य कर अपनी निष्ठा का परिचय दिया। संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक होने के कारण आपातकाल के दौरान अज्ञातवास में रहा पड़ा, परन्तु संघ के प्रति उनकी निष्ठा बनी रही। आपने कहा कि जैन धर्म स्थलों के विकास एवं नव निर्माण के साथ आपने सरस्वती शिशु मंदिर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जो कि सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये जैन श्रीसंघों के पदाधिकारियों ने भी श्री रामशणा द्वारा जैन तीर्थो के लिए किये कार्यो की सराहना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
==========
न्यवाद दिया!
==========
आयुष्मान कार्ड हर गरीब व्यक्ति के लिए एक गारंटी कार्ड हैं – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम घटावदा एवं लिंबावास में 8 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया
मन्दसौर 7 जून 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम घटावदा एवं लिंबावास में 8 करोड़ 59 लाख 65 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। ग्राम घटावदा में 4 करोड़ 60 लाख 28 हजार रुपए की घटावदा से कोचवी वाया तोपाखेड़ा बालाजी पंहुच मार्ग का भूमिपूजन किया। 1 करोड़ 75 लाख 53 हजार की घटावदा से बलकेश्वर महादेव पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया। इसके पश्चात ग्राम लिम्बवास में 2 करोड़ 23 लाख 84 हजार रु से निर्मित होने वाले लिम्बवास से आपुखेड़ी मार्ग का भूमि पूजन किया।
ग्राम लुनाहेड़ा में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया।
पौधारोपण करके उन्होंने पर्यावरण बचाने का संदेश प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाए, पर्यावरण की रक्षा करें। जल का संरक्षण करें। स्वच्छ भारत अभियान में भाग ले। सैनिको का सम्मान भी किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, श्री राजेश दीक्षित, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री मदनलाल राठौर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।
लोकार्पण एवं भूमि पूजन अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड गारंटी कार्ड है। यह प्रत्येक पात्र गरीब व्यक्ति को इलाज की गारंटी प्रदान करता है। इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज होता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीमार व्यक्ति देश के किसी भी कोने में अपना इलाज करा सकता हैं। इस आयुष्मान कार्ड ने लोगों की जिंदगी को बचाने का काम किया है, लोगों को नया जीवन प्रदान किया है। हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम सरकार ने किया है। सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं के निर्माण से हर खेत तक पानी पहुंचा जा रहे हैं। आने वाले समय में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा। हर घर नल से शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। सरकार द्वारा किसानो को किसान सम्मान निधि प्रदान की जाती है। किसानों को बिना ब्याज के ऋण, प्रधानमंत्री आवास, गैस कनेक्शन जैसी अनेक योजनाएं के लाभ सीधे प्रदान किए जा रहे है। सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं बनाई है। जिसमें सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार ने बहुत से काम किए हैं, हर गांव को सड़कों से जोड़ा है। हर खेत को पानी एवं हर घर को नल से जल मिलेगा, इस पर निर्माण कार्य चल रहा है। सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं से हर खेत को पानी एवं जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को नल से पानी मिलेगा। फोटो संलग्न
================
मंदसौर कस्बा राम मंदिर भूमि नीलामी में 13 जून तक भाग ले सकते है नीलामीदार
नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 25 हजार की राशि जमा करनी होगी
मंदसौर 7 जून 25/ तहसीलदार मंदसौर श्रीमती सोनिका सिंह द्वारा बताया गया कि, सर्व साधारण कस्बा मंदसौर को सूचित किया जाता है कि कस्बा मंदसौर में स्थित देवस्थान श्री राम मन्दिर रामटेकरी मंदसौर की कस्बा मंदसौर में स्थित भूमि (भूमि रकबा 20.253 हेक्टेयर) को वर्ष 2025-26 हेतु एक वर्ष के लिए दो फसली लीज नीलामी पर दी जाना है। इच्छुक नागरिक उक्त नीलामी में भाग लेने हेतु आमंत्रित है ।
अतः इच्छुक व्यक्ति नियत पेशी दिनांक 13 जून को तहसील कार्यालय मंदसौर में प्रातः 12:00 बजे उपस्थित होकर बोली लगावे। नीलामी बोलीदार को नीलामी में हिस्सा लेने हेतु रूपयें 25 हजार नीलामी पूर्व नगद जमा करानी होगी। जिसे नीलामी बोली समाप्त होनें पर वापस की जावेगी। नीलामी समाप्त होने पर नीलाम राशि एक मुश्त जमा कराना होगी।
=============
म. प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा डीजल वाहन किराये पर लेने हेतु निविदाएं 10 जुन 25 तक आमंत्रित
मंदसौर 7 जून 25 / म. प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन महाप्रबंधक द्वारा बताया गया की म. प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन इकाई मंदसौर के लिये डीजल वाहन किराये पर लेने हेतु निविदाएं 10 जुन 25 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की जाएगी तथा प्राप्त निविदा उसी दिन दोपहर 3:30 बजे खोली जावेगी। धरोहर राशि 10000/- रुपये की एफ. डी. आर. महाप्रबंधक म. प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन इकाई- मंदसौर (म.प्र.) के नाम बंधक रहेगी। निविदा खोलते समय निविदाकार चाहे तो उपस्थित रह सकते है। निविदाकार विस्तृत नियम एवं शर्तें कार्यालयीन समय में महाप्रबंधक म. प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन इकाई मंदसौर से प्राप्त कर सकते है।
============
पौष्टिक आहार से कोई वंचित न रहे, अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर खाद्य सुरक्षा में सहयोग के लिए किया आहवान
मंदसौर 7 जून 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खाद्य पदार्थ हमारे लिए प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, जिसका सदुपयोग सभी का दायित्व है। अन्न की बर्बादी रोकना सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से खाद्य सुरक्षा में सहयोग के लिए संकल्प लेने का आहवान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन इस बात के लिए जागरूक करता है कि अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न जाए और पौष्टिक आहार से कोई भी वंचित न रहे।
===================
रेगुलर, नॉन रेगुलर कर्मचारियों के डाटा का परीक्षण सरकार की निरंतर प्रक्रिया
राज्य स्तरीय वित्तीय इंटेलिजेंस सेल की है जिम्मेदारी
सभी कोषालय अधिकारियों को डाटा की पुष्टि के लिए दिए निर्देश
मंदसौर 7 जून 25 / राज्य शासन द्वारा रेगुलर और नॉन रेगुलर कर्मचारियों के डाटा का परीक्षण आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नियमित रूप से किया जा रहा है। यह एक निरंतर प्रक्रिया है। इस संबंध में कार्यालय आयुक्त एवं लेखा द्वारा सभी कोषालय, आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को समय-समय पर पत्र लिखकर डाटा की पुष्टि के लिए निर्देश दिए गये है।
आयुक्त कोष एवं लेखा कार्यालय के अंतर्गत एक राज्य वित्तीय इंटेलिजेंस सेल (एस.एफ.आई.सी.) संचालित है जो नियमित अंतराल पर कोषालय के डाटा का विश्लेषण करता है। जिसमें कर्मचारियों के वेतन आहरण की मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस सेल द्वारा ऐसे लगभग 50 हजार कर्मचारियों के कर्मचारी कोड के डेटा का विश्लेषण किया गया, जिनके पिछले चार महिनों से वेतन का आहरण कोषालय सॉफ्टवेयर से नहीं किया गया। इसलिए ऐसे कर्मचारियों के विवरण का सत्यापन कोषालय अधिकारियों के माध्यम से संबंधित डी.डी.ओ. से करवाये जाने हेतु आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। यह एक निरंतर प्रक्रिया है जो समय-समय पर आयुक्त कोष एवं लेखा कार्यालय द्वारा की जाती है।
माह दिसंबर 2024 के डाटा का परीक्षण कर पाया गया कि ऐसे कर्मचारी हैं जिनके एम्पलाई कोड आवंटित है किंतु सेवानिवृत्ति तिथि की प्रविष्टि नहीं हुई है। आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में एग्जिट प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है, फिर भी चार माह से वेतन आहरण नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा सभी कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को संबंधित डाटा प्रदान कर 15 दिन में कारण सहित पुष्टि करायी जाए। उनके द्वारा वेतन आहरण किस कारण से नहीं किया जा रहा है।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से प्राप्त जानकारी को कार्यालय आयुक्त कोष-लेखा को अवगत कराया जायेगा। यदि डेटा के सत्यापन में कोई ऋटि संज्ञान में आती है तो संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के माध्यम से तत्काल प्रतिवेदन भेजा जाना होगा। इससे स्पष्ट है कि रेगुलर और नॉन रेगुलर एम्पलाई के डाटा संबंधी परीक्षण और निरीक्षण एक सामान्य और निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
===============