मंदसौर जिलासीतामऊ
आगमन पर स्वागत सम्मान हुआ

आगमन पर स्वागत सम्मान हुआ
नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)– भारतीय सेना के जवानो का अपने नगर आगमन पर अंचलवासी व ग्रामवासी ने उपस्थित होकर स्वागत किया ।
आर्मी मेन दीपक धनगर कोटड़ा बहादुर एवं आर्मी मेन रघुनंदन निवासी ऐरा का रूपणी चौराहे पर समाजसेवी हरिसिंह शक्तावत मित्रमंडल ने आत्मीय स्वागत के साथ अभिनंदन किया। जिसमे अंचल के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।