टीबी मुक्त रथ बाबुलदा ब्लॉक सधारा में भ्रमण किया

टीबी मुक्त रथ बाबुलदा ब्लॉक सधारा में भ्रमण किया

टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई- चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं
जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है जन जागृति इसका इलाज है आम जनता जागृत हो जाएगी तो भारत से यह बीमारी भाग जाएगी सभी को जागृत होना पड़ेगा
अभियान के अंतर्गत 61 महिलाए एवं पुरुषों की स् स्वास्थ्य केंद्र पर कई गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे गांव के सरपंच श्री कारूलाल पाटीदार उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से डा नमन व्यास एवं जिला समन्वयक डीपीसी श्री सतीश शर्मा स्टाफ नर्स ए एन एम फार्मासिस्ट रेडियोग्राफर सूरज सांखला देवेंद्र तिवारी सीएच ओ विनोद कुमार सारण आशा कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।