
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
पूज्य गुरुदेव श्री अंबाजी धाम निपानिया द्वारा 05 जून से दिव्य दरबार लगाया जाएगा
ढोढर। रिंगनोद प्रखंड के ग्राम मांडवी में चल रही देवी भागवत कथा में परम पूज्य गुरुदेव श्री अंबाजी धाम निपानिया स्वागत सम्मान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रिंगनोद प्रखंड जिला जावरा द्वारा किया गया जिसमें जिला सह संयोजक संदीप जी राठौड़ जिला सह गोरक्षा प्रमुख हरीश जलोटा जिला सह सत्संग प्रमुख आशीष व्यास प्रखंड मंत्री जितेंद्र राठौर प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दीपक धनगर विनय राठौड़ खंड संयोजक पीयूष टेलर मांडवी नगर गोरक्षा प्रमुख उपस्थित थे।
गुरुवार 5 जून को गांव मांडवी तहसील जावरा जिला रतलाम में परम पूज्य गुरुदेव अंबाजी धाम निपानिया द्वारा रात्रि 8:00 बजे से दिव्या दरबार लगाया जाएगा ।