समाजसेवी श्री सुनील दायमा ने सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ को नवीन एम्बुलेंस कि दान

शामगढ़ के ग्राम पिछला खेड़ी समाजसेवी स्वर्गीय श्री राजू भाई दायमा (बंजारा ) की पूर्ण स्मृति में सुपुत्र श्री संजय दायमा एवं मनीष दायमा द्वारा सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ के लिए मारुति कंपनी की नवीन एंबुलेंस प्रदान की(लागत 8 लाख) एंबुलेंस कल्याण समिति शामगढ़ द्वारा संचालित की जाएगी जो क्षेत्र में मरीजों के लिए आकस्मिक दुर्घटना के समय कार्यरत रहेगी श्री संजय एवं श्री मनीष द्वारा एंबुलेंस की चाबी रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह जी डंग एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री मनीष जी दानगढ़ को सोफी गई इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा श्री संजय एवं श्री मनीष दायमा का शाल श्रीफल प्रदान करते हुए बंजारा समुदाय के इष्ट देवता रूप सिंह जी महाराज एवं मां महिषासुर मर्दिनी माता जी की तस्वीर भेंट करते हुए विधायक श्री हरदीप सिंह द्वारा आभार पत्र भी प्रदान किया गया दायमा परिवार द्वारा संस्था को एंबुलेंस प्रदान की गई यह समाज के लिए एक अनुकरणीय मिसाल होगी।
==============