विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया सुवासरा में



किशोर मलैया
सुवासरा में विश्व हिंदू परिषद का 60 स्थापना दिवस षष्ठी पूर्ति वर्ष बालाजी मंदिर प्रांगण कृषि उपज मंडी सुवासरा में मनाया गया जिसमें हिंदू समाज को जागृत करने वाले संत श्री कैलाश जी वैष्णव (बालवीर मंशापूर्ण बालाजी धाम जलसिया ख़ाल आश्रम डग (विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी श्री जगदीश जी धाकड़ प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख व श्री खुमानसिंह सिंह रणायरा विभाग संयोजक बजरंग दल श्री शंकर सिंह जी गुराडिया माता विभाग सत्संग प्रमुख श्री राजेश जी राठौड़ सीतामऊ विभाग धर्म प्रसार प्रमुख (गरोठ जिला पालक) गोवर्धन सिंह जी सिसोदिया सेमली दलोद जिला मंत्री मंचासीन रहै वह जिला प्रमुख श्री कृष्णा दीदी चौहान शामगढ़ जिला उपाध्यक्षा श्री विक्रम सिंह जी जिला उपाध्यक्ष श्री मांगू सिंह जी बोरखेड़ी सत्संग प्रमुख श्री प्रवीण जी राजगुरु शामगढ़ जिला सह मंत्री श्री संजय जी मालवीय गरोठ जिला सह मंत्री श्री राकेश जी आर्य गरोठ जिला संयोजक श्री मिथिलेश सिंह परिहार सुवासरा जिलागौ सेवा प्रमुख श्री जितेन्द्र जी राठौर सुवासरा जिला सुरक्षा प्रमुख वह सुवासरा प्रखंड दायित्ववान पदाधिकारी श्री निलेश जी राठौर धलपट प्रखंड मंत्री श्री अर्जुन सिंह देवड़ा रूपारेल प्रखंड उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी हरनवादा प्रखंड संयोजक श्री कालू सिंह जी कांटिया प्रखंड सत्संग प्रमुख श्री अमृतलाल जी रायका हरिपुरा गौ सेवा प्रमुख श्री राम सिंह गुर्जर ढबला महेश सुरक्षा प्रमुख श्री बंसी लाल जी वाल्मीकि सुवासरा बालोपासना प्रमुख श्री सागर जी परमार सुवासरा मिलन प्रमुख श्री मुरली दास जी सुवासरा अजयपुर खंड पालक व मंगल सिंह जी किशोरपुरा खंड पालक वह नगर टोली श्री रितेश सोनी सुवासरा नगर संयोजक श्री शिवम वाल्मीकि सुवासरा सूरज चौहान सुवासरा गोरक्षा प्रमुख समस्त पदाधिकारी व हिंदू समाज प्रभुत्व जनों की गरिमा में उपस्थित में कार्यक्रम संचालित हुआ मंच संचालन जितेंद्र राठौर द्वारा मचासीन अतिथियों आगमन पर हुआ तत्पश्चाप दीप प्रज्वलित कर दुर्गा वाहिनी की बहन श्री देविका वाल्मीकि सुवासरा द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मंच पर विराजमान विभाग संयोजक खुमान सिंह जी द्वारा हिंदू समाज को जागृत होने का वह बहनों को नाचने वाली न बनाकर तलवार देने का आह्वान सर्व समाज को किया गया तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री जगदीश जी धाकड़ द्वारा द्वारा हिंदू समाज को विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष में विश्व हिंदू परिषद ने क्या कार्य किया इसका वर्णन किया गया वह आने वाले समय में समाज का क्या दायित्व बनता है संगठन क्या अपेक्षा जाता है यह भी समाज को मार्गदर्शित किया वह श्री संत वाणी भी हिंदू समाज द्वारा श्रवण की गई तत्पश्चात संपूर्ण समाज जी ने एक स्वर में भारत माता की आरती की वह सुवासरा प्रखंड टोली की तरफ से प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करता का आभार व्यक्त किया गया वह मंचासीन संत व समाज से पधारे हुए सर्व समाजन का आभार व्यक्त किया पुलिस प्रशासन नगर परिषद संपूर्ण समाज प्रमुखों व पधारो जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त कर तत्पश्चाप अल्पहार वितरण किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।