सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला
सरपंच हारून कुरेशी के दो वर्षीय सफल कार्यकाल सम्पन्न होने पर सम्मान किया

मन्दसौर। ग्राम पंचायत कचनारा फ्लैग के सरपंच श्री हारून क़ुरेशी के सरपंच कार्यकाल के दो सफलतम वर्ष पूर्ण होने पर उनका आईफा होटल में पुष्प मालाएं पहनाकर, साफ़ा बांधकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उपाध्यक्ष वक़्फ़ कमेटी जिला मंदसौर श्री शाकिर हुसैन गढ़वी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष एवं ए बी इलेक्ट्रिक शो रुम के संचालक श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह, आईफा होटल के संचालक श्री इरफ़ान मेव और न.पा.स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर व समाजसेवी अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने करते हुए हार्दिक हार्दिक बधाईयां शुभकामनाएं-दिली मुबारकबाद देकर अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उपाध्यक्ष वक़्फ़ कमेटी जिला मंदसौर श्री शाकिर हुसैन गढ़वी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष एवं ए बी इलेक्ट्रिक शो रुम के संचालक श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह, आईफा होटल के संचालक श्री इरफ़ान मेव और न.पा.स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर व समाजसेवी अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने करते हुए हार्दिक हार्दिक बधाईयां शुभकामनाएं-दिली मुबारकबाद देकर अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया।