सुरक्षा जवान भर्ती (GSF) के पदों पर भर्ती जिला सतना
=====
सुरक्षा जवान भर्ती (GSF) के पदों पर भर्ती जिला सतना
सतना जिले के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) मैं सुनहरा अवसर।
अधिक जानकारी हेतु भर्ती प्रबंधक के मो. 9981808847,6263787387 पर संपर्क करें!
:-सतना जिले के समस्त जनपद पंचायत में *सुरक्षा जवान भर्ती (ASF)* का आयोजन ।
दिनांक-
14/10/2024 शासकीय ITI रामपुर बघेलान।
15/10/2024 शासकीय ITI रामनगर।
16/10/2024 शासकीय ITI नागौद।
18/10/2024 शासकीय ITI उचेहरा।
19/10/2024 शासकीय ITI मैहर।
21/10/2024 शासकीय ITI अमरपाटन।
22/10/2024 शासकीय ITI विरसिंहपुर।
24/10/2024 शासकीय ITI सतना।
प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 37 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार पुरुष आवेदक शामिल हो सकते हैं। सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये 12वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा जवान पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास अथवा फेल निर्धारित की गई है। जिसमें सुरक्षा गार्ड का वेतनमान 17 हजार रुपये और सुपरवाइजर का 18 हजार रुपये से प्रारंभ किया जायेगा।
अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति दो फोटो लेकर भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं।