पूर्व सीएम का नीमच, मनासा दौरा तगडी गुटबाजी की भेंट चढ गया मंगेश संघई ने बिते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को निपटाने का काम किया … अब टिकट कि आस कर रहे
काँग्रेस के गद्दारों के साथ दिग्गीराजा मनासा की राजनीति मे उथल पूथल

नीमच।
काँग्रेस को विधानसभा चुनाव मे तारतार करने वाले मंगेश संघई के कार्यक्रम में आकर पार्टी को क्या संदेश देना चाह रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह….. जन्म जयंती के नाम पर टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन जो वर्तमान विधायक अनिरुद्ध मारू के साथ व्यापार व्यवसाय से लेकर गौशाला के अध्यक्ष रहे हो जिस पर विधायक का कब्जा है। हर बार चुनावों में अपनी चाँडाल चौकडी के साथ काँग्रेस के खिलाफ काम कर भाजपा के पक्ष मे वोट डालने को कहते हो और फिर काँग्रेस पार्टी मे पाक साफ बनकर आगे चलने वाले साफ सुथरे नेता बन गये । पिछले विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र नाहटा को मनासा विधानसभा से काँग्रेस का उम्मीदवार बनाया। और उसी का विरोध कर पुतला दहन कर जूतो की माला पहनाई
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा 21 फरवरी को मनासा आ रहे है। दिग्गी राजा को और प्रदेश कांग्रेस को जिला कांग्रेस नीमच की और से ये बताया जा रहा है कि मनासा में दिग्गी राजा की मौजूदगी में वहां कांग्रेसी एक जुटता को मजबूत बनाया जायेगा! पर हकीकत में ऐसा है नही! लगता है, राजा सा. को भ्रमित करके मनासा की राजनीति में खेला करने की कोशिश हो रही है जिसका विरोध भी शुरु हो गया है। जिला कांग्रेस के इस दौरे की प्रेस रिलिज में पूर्व मंत्री नाहटाजी के नाम का भी उल्लेख नही हुआ है। उनको दर किनार किया गया।
मंगेश संघई मनासा की राजनीति में एक धनाढ्य व्यक्तित्व है। दोनो हाथों से भरपल्ले पैसा लुटाना उनकी आदत में शुमार है। अभी बिते विधानसभा चुनाव में भी के समर्थको और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष में उनसे जमकर मंझा सूतने का काम किया था। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चौरसिया जी तो मंगेश को हवाई जहाज में गुवाहटी ले गए थे और वहां मौजूर इस जिले की पीसीसी प्रभारी नूरी खान से लाने का काम किया था भरपल्ले खर्च करने के बाद भी को टिकट नहीं मिला और फिर एक बार फिर पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा को मिल गया और भजन मंडली ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष की मुक सहमती से चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा का नामा बजा दिया ! पुरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम कांग्रेस को निपटाने का काम किया गया। उम्मीदवारी के ऐलान के बात इनकी लोगी उम्मीदवार नाहाटा जी का सरेबाजार विरोध स्वरुप पुतला फूंका और पुतले की जूतो से पिटाई भी की गई। नतीजे में नाहटाजी और कांग्रेस हार गई।
अब प्रदेश भर में बात चाल रही है कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की। ऐसे में मनासा के कांग्रेसी जिला कांग्रेसी और मंगेश संघई की दिग्गीराजा के दौरे को लेकर की जा रही हरकतों से आहत है। ऐसे आहत हो रहे नेताओ ने प्रदेश कांग्रेस को और दिग्गी राजा को मेल किए है और ये बताया है कि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मंगेश संघई के इशारे पर कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे है और नाहटा समर्थको को किनारे करके गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे है!
कांग्रेस के आहत हो रहे नेताओ ने मंगेश संघई को लेकर प्रदेश कांग्रेस और दिग्गी राजा को ये भी बताया है उनकी शारिरिक कमजोरी के बलते एवं पाई पैसे और मंजा सूतने के बल पर उन्हें उम्मीदवारी दे भी दी गई तो तब उन्हे जब तक की सबसे करारी हार का सामना करना पडेगा।
दिग्गी राजा को और प्रदेश को भी बताया गया है कि कांग्रेस को कमजोर करने वाले मंगेश संघई और जिला कांग्रेस अध्यक्षचौरसिया पूर्व मंत्री नाहटा को और उनके समर्थकों को अपमानित कर रहे है। उनको कार्यक्रम में बुलाने से भी परहेज किया जा रहा है जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी को स्पस्ट नजर आ रहा है।
कुल मिलाकर फिल्हाल तो ऐसा लगता है दिग्गी राजा दौरा कांग्रेस को मजबूत करने के और गुटबाजी के दाहाल में धकलेने का। नीमच से भी जिला कांग्रेस दिग्गी राजा के इस दौर में पूर्व विधायक नंदू पटेल और उनके समर्थको को किनारे कर रही है इसके चलते नीमच में भी गुस्सा पनप रहा है।
मंगेश संघई के मंगलम रिसोर्ट पर बगावतियी सम्मेलन हुआ था जिसमे कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दहाड दहाड कर नरेन्द नाहटा का विरोध किया और तीन बार के विधायक और मंत्री को बाहरी होना बताया। रिसोर्ट के सभागार में नाहटा विरोधी नारे लगे व पुतला दहन् हुआ
इस पुतला दहन के मामले को आदर्श आधार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रशासन ने सम्मेलन की अनुमति लेने वाले ब्लॉक अध्यक्ष के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मनासा की कांग्रेस राजनीति में रोज नई उठापटक देखने की संभावना बन रही है।