सामाजिकनीमचमध्यप्रदेश

नाथ योगी सम्प्रदाय का महाकुंभ नीमच में, म.प्र.-राजस्थान के हजारों समाजजन होंगे शामिल

गुरू गोरखनाथ प्रकट उत्सव अंतर्गत अग्नि नृत्य, संगीतमय अलख जागरण भजन संध्या व सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आज

नीमच। महायोगी गुरू गोरक्षनाथ महाराज का प्राकट्य उत्सव नाथ सम्प्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से राजस्थान एवं मध्यप्रदेष के अजमेर, कोटा, उदयपुर, बांसवाडा एवं इन्दौर उज्जैन संभाग के समस्त नाथ सम्प्रदाय गृहस्थ, विरक्त एवं अनुयाईयों द्वारा 22 एवं 23 मई 2024 को नीमच में मनाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संरक्षक एवं आयोजक महंत लालनाथ योगी (आसन दरियानाथ सिद्ध पीठ, जावद) एवं महंत गोरधननाथ मठाधीश (सोमनाथ महादेव, पुष्कर रोड अजमेर) ने बताया कि गुरू गोरखनाथजी द्वारा मानव कल्याणार्थ देश दुनिया को दी गई योग व सिद्धि मार्ग का जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज 22 मई 2024 को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक दशहरा मैदान में सिद्ध साधक प्रहलादनाथजी एवं उनकी टीम द्वारा अग्नि नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें वे जलते अंगारों के बीच से निकलना, जलते अंगारों को मुंह में रखना, जलते अंगारों पर खडे होकर आरती करना इत्यादि सिद्ध क्रियाआें का प्रदर्शन करेंगे। रात्रि 10 बजे टाउन हॉल नीमच में गोरखनाथजी की वाणियों का संगीतमय भजनों के माध्यम से गोरक्षवाणी गायक लादुनाथ योगी कांकरवा, सागरनाथ योगी मियाला का खेडा, दयाल नाथ योगी भीमलत, एस.सी.एम. स्टूडियो मंगलवाड चौराहा, आदेश म्युजिकल ग्रुप भुपालसागर, आदेश लाईव चैनल कांकरवा सहित समाज के कलाकारों एवं संतों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी जायेगी। तत्पश्चात रात्रि में वात्सल्य भवन गांधी वाटिका के पास समाज की निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित होगा। तुलसी विवाह के लिये गौभक्त संत राधेश्याम सुखवाल निम्बाहेडा द्वारा श्रीराम संस्थान गौशाला एवं संस्कार आश्रम निम्बाहेडा से गिरीराज धरण भगवान की बारात का आगमन दशहरा मैदान पर होगा।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 23 मई 2024 को प्रातः 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का टाउनहॉल से प्रारंभ होगी जो गांधी भवन, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, नया बाजार, पुस्तक बाजार होती हुई प्रातः 11 बजे टाउनहॉल पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
धर्मसभा में गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर एवं कटक उडीसा के योगाचार्य महंत योगी शिवनाथजी महाराज, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथजी महाराज उज्जैन, भर्तृहरि गुफा पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथजी महाराज उज्जैन, धोलागढ पीठाधीष्वर प्रकाशनाथजी जि.सलुम्बर (राज.), हठयोगी योग साधक सांवरनाथजी महाराज बामणी तह.आसीन्द जि.भीलवाडा, महंत योगी प्रकाशनाथजी मकरध्वज बालाजी धाम ब्यावर, महंत योगी कमलनाथजी प्रोफेसर संस्कृत विष्वविद्यालय जयपुर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर तुलसी विवाह समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी रखा गया है।
महायोगी गुरू गोरखनाथ प्राकट्य उत्सव समिति एवं सकल नाथ योगी समाज म.प्र.राजस्थान ने समाजजनों एवं आमजन से कार्यक्रम में उपस्थित होकर गोरखनाथ द्वारा प्रदत्त योग ज्ञान से परिचित होने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}