नीलू धनोतिया प्रदेश अध्यक्ष, कविता काला प्रदेश महामंत्री व दीपिका रत्नावत प्रदेश कोषाध्यक्ष बनी
अहमदाबाद/ नाहरगढ़:-अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच,राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ शामगढ़ द्वारा पोरवाल महिला महासभा गुजरात प्रदेश इकाई की घोषणा की गई!
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्रीमती नीलू धनोतिया अहमदाबाद , प्रदेश महामंत्री पद पर श्रीमती कविता काला अहमदाबाद एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती दीपिका रत्नावत की नियुक्ति की गई, उन्हें बधाई व नवीन कार्यकाल की शुभकामनायें देते हुवे उनसे अपील की गईं की शीघ्र अपनी गुजरात प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा करें !