रिपोर्ट जगदीश तिवारी
सरवानिया महाराज। नगर से जावी रोड पर रोड से लगी एक तलैया जिसका गहरीकरण कार्य चलाएं मान वह रोड का कार्य भी चलायमान रोड से लगी हुई तलैया गहरी होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस रोड पर गत दिनों एक बड़ी दुर्घटना होती हुई बच्ची ।
इसी रोड पर हनुमान जी का मंदिर स्थान पर धार्मिक कार्य चलायमान जिसके दर्शन करने हेतु नगर के धर्म प्रेमी दर्शन का लाभ लेने हेतु आगमन रहता है रोड का कार्य पर बड़े वाहन भी चलाएं मांन रहने से धूल उड़ाने से तेज रफ्तार से वहां चलायमान होने से दुर्घटना होने का डर बना रहता है दूसरी और रोड से लगी हुई तलैया खाई होने से दुर्घटना कभी भी हो सकती है वह रात्रि की समय अंधेरा होने से दुर्घटना का रूप ले सकती है
इस विषय में नगर परिषद सरवानिया महाराज के वरिष्ठ कर्मचारी वह अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है।
अतः अगर इसमें कोई भी दुर्घटना घटित हुई उसके जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी दुर्घटना को रोके जाने के विषय में नगर के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जवाबदार प्रशासन होगा ।