मंदसौरमध्यप्रदेश
इनरव्हील क्लब ने 14 सैनिक भाई बहनों का किया सम्मान

कारगिल विजय दिवस हमारे जवानों के अदम्य साहस व देशभक्ति की याद दिलाता है- शर्मिला बसेर
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर ाारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हुए 14 सैनिक भाई बहनों को शाल व माला पहनाकर अभिनंदन किया व सैनिक भाई बहन को उपहार स्वरूप एक-एक पौधा और पानी की बोतल दी।
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कारगिल विजय दिवस हमें हमारे जवानों के अदम्य साहस और देशभक्ति की याद दिलाता है। देश के जवान सरहद पर विषम परिस्थितियों में खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं। कारगिल युद्ध का वर्णन करते हुए कहा कि टीवी से हमने कारगिल युद्ध को हमने बहुत करीब से देखा जब पाकिस्तान के कब्जे से चोटियों पर विजय प्राप्त होती थी तो हम बहुत खुश होते थे पर जब हमारे सैनिकों की शहादत की खबर आती है तो उदास हो जाते थे। 527 सैनिकों की शहादत की याद में हम कारगिल विजय दिवस मनाते हैं
इस अवसर पर इंदिरा तोमर एवं मधू मित्तल ने प्रार्थना का वाचन किया एवं रानी राठौर ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष इन्दू पंचोली ने कविता का पाठ किया।
पूर्व अध्यक्ष प्रीती छाबड़ा, इन्दू पंचोली, उपाध्यक्ष प्रियंका सोनी, एडिटर पायल उकावत, अंजना पटेल, मधु मित्तल इंदिरा तोमर, रानी राठौर, पार्वती बसेर, अनीता चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पायल उकावत ने किया व क्लब सचिव सोनिया खमेसरा ने आभार माना।
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कारगिल विजय दिवस हमें हमारे जवानों के अदम्य साहस और देशभक्ति की याद दिलाता है। देश के जवान सरहद पर विषम परिस्थितियों में खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं। कारगिल युद्ध का वर्णन करते हुए कहा कि टीवी से हमने कारगिल युद्ध को हमने बहुत करीब से देखा जब पाकिस्तान के कब्जे से चोटियों पर विजय प्राप्त होती थी तो हम बहुत खुश होते थे पर जब हमारे सैनिकों की शहादत की खबर आती है तो उदास हो जाते थे। 527 सैनिकों की शहादत की याद में हम कारगिल विजय दिवस मनाते हैं
इस अवसर पर इंदिरा तोमर एवं मधू मित्तल ने प्रार्थना का वाचन किया एवं रानी राठौर ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष इन्दू पंचोली ने कविता का पाठ किया।
पूर्व अध्यक्ष प्रीती छाबड़ा, इन्दू पंचोली, उपाध्यक्ष प्रियंका सोनी, एडिटर पायल उकावत, अंजना पटेल, मधु मित्तल इंदिरा तोमर, रानी राठौर, पार्वती बसेर, अनीता चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पायल उकावत ने किया व क्लब सचिव सोनिया खमेसरा ने आभार माना।