मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के दोबड़ा पंचायत मे हुआ 15 लाख से ऊपर का गबन
आंगनबाडी निर्माण के नाम पर 4.50 लाख ,नाला निर्माण के नाम पर 3 लाख रूपये की राशि की राशि डकारी दोबड़ा पंचायत सचिव ने
दोबड़ा पंचायत सचिव द्वारा गलत तरीके से पंचायत के खाते से राशि निकालने के संबंध मे जिला पंचायत सीईओ के नाम सरपंच ने दिया जाँच हेतु आवेदन ज्ञापन
बंशीदास बैरागी
मामला सुर्खियों मे रहने वाली मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के दोबड़ा पंचायत जहाँ ग्राम पंचायत सरपंच कारुलाल पिता देवीलाल भील आदिवासी द्वारा बताया गया की दोबडा पंचायत मै जब से सरपंच बना हु तब से मेरे डिजिटल सिग्नेचर सचिव नरेंद्र सिंह के पास ही रहते है वह अपने हिसाब से पंचायत के भुगतान करते हे मुझे किसी प्रकार का हिसाब नहीं बताते हे तथा मुझे पंचायत के कोई भी भुगतान व राशी कितनी आई व गई यह भी नही बताते थे। अभी दो दिन पहले जब पंचायत सचिव निलंबित हुए तो उसके बाद इंजीनियर जसविंदर सिंह मौके पर काम देखने आए तो उनके द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत से 15 वां वित्त की राशि 9 लाख रुपए आपके खाते में जमा की गई थी उसका क्या काम किया तो में और सहायक सचिव राधेश्याम ग्राम पंचायत दोबडा मौके पर गये तो वहा कोई काम नहीं पाया गया और सचिव द्वारा आंगनबाड़ी भवन की राशि 4:50 लाख रुपए वह भी निकाली उसका काम सिर्फ पिलिन्थ लेवल यानि सिर्फ निचे के सीमेंट के बीम जमीन समतल तक ही कार्य हुआ हे। तथा नाला निर्माण की राशि 3 लाख रूपये वह भी निकाल ली उसका भी धरातल पर कोई काम नहीं हुआ और इन तीन कार्य के अलावा और भी काम हो हुवे हैं जिस पर दोबड़ा पंचायत सचिव नरेंद्र सिंह चौहान द्वारा राशि निकाली गई है और मैं सरपंच कम पढ़ा लिखा हूं सिर्फ मुझे साइन हस्ताक्षर करना ही आता है सचिव द्वारा जो राशि निकाली गई है उसका मुझे कोई पता नहीं है। और ना जाने कितने फर्जी बिल वाउचर लगाया है जिसका कोई हिसाब ख़िताब नहीं है जिसकी भी एक जाँच टीम घटित कर सचिव नरेंद्र सिंह चौहान द्वारा गबन की गईं राशि की वसूली की जाये और साथ ही साथ उक्त सचिव द्वारा जो शासन की राशि दुरपयोग व आहरण किया है उसको लेकर कानूनी कार्यवाही भी की काये ताकि भविष्य मे कोई दूसरा सचिव पंचायतो मे ऐसा कदम नहीं उठाये!