प्राथमिक विद्यालय रतनपिपलीया के दो शिक्षको के तबादले से ग्रामीणों मे आक्रोश

===================
माध्यमिक विद्यालय मे एक भी शिक्षक नही प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको का भी करवा दिया तबादला
टकरावद(पंकज जैन)।प्राथमिक विद्यालय रतनपिपलिया से 2 शिक्षको के तबादले से ग्रामीणो मे आक्रोश ग्रामीणो का आरोप की माध्यमिक विद्यालय मे एक भी स्थाई शिक्षक नही हे जिससे पढाई प्रभावित होती लेकिन स्थानीय नेताओ ने माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षको की व्यवस्था करवाने के बजाय प्राथमिक विद्यालय से भी 2 शिक्षको का अन्यत्र तबादला करवा दिया जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश हैं।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतन पिपलिया मे 168 छात्र अध्यनरत हे जिनमे 100 प्राथमिक व 68 मिडिल मे हे मिडिल मे एक भी स्थाई शिक्षक नही हे जिसके कारण मिडील स्कूल अतिथियो के भरोसे हे तो प्राथमिक मे 4 शिक्षक हे जिनमे रतन पिपलिया विद्यालय के प्रधान अध्यापक मदन लाल मालवीय का तबादला भानपुरा तो वही रतन पीपलिया से एक और अध्यापक रामनारायण पंवार का तबादला उदलाखेड़ी शामगढ़ करा दिया जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश हैं।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश मालवीय ने बताया है कि शिक्षक समय पर विद्यालय में आ जाते थे अच्छी पढ़ाई कराते है किन कारणों से इनका ट्रांसफर किया गया पता नहीं है ऐसा नहीं होना था मंत्री जी को अवगत कराएंगे।ट्रांसफर होने से पूरा गांव विरोध कर रहा है।
सरपंच निर्मला कैलाश चंद्र मालवीय ने बताया कि मुझे भी शिक्षक के ट्रांसफर की जानकारी मिली ग्रामवासी काफी नाराज है ग्राम वासियों का कहना है कि शिक्षक बहुत की अच्छी पढ़ाई करा रहे थे मेरा बालक भी विद्यालय में पढ़ाई करने जाता है बहुत ही अच्छे पढ़ाते हैं दोनो शिक्षको के तबादले से ग्रामीणो मे आक्रोश हैं।
पुर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार ने कहा की 7 शिक्षको की जरुरत थी जो पुरी नही करासके व उल्टे 2 शिक्षको का तबादला करवा दिया जिससे ग्रामीणौ मे काफी आक्रोश हे इसकी लडाई हम लडेगे शिक्षको को नही जाने देगे।