भगवान राम लल्ला के अपने भव्य धाम में विराजमान पर भव्य कलश यात्रा के साथ विधि विधान से हवन पुजन कर भक्तों ने कि सुख समृद्धि कामना कि
////////////////////
बापुलाल डांगी/ संस्कार दर्शन
निपानिया – अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार 22 जनवरी को निपानिया अफजलपुर में सप्ताह भर से चल रही तैयारियों में मंदिर की साफ सफाई करना, मंदिर एवम शासकीय भवनों की विद्युत साज सज्जा से सजाना, अपने अपने घरों के सामने रंगोली एवम तोरण द्वार लगाना, घरों पर विद्युत साज सज्जा से सजाना,भगवा ध्वज पताकाएं लगाने आदि राम काज करते हुए राम कि भक्ति में लीन पुरा गांव राम मय हो गया।
सोमवार की सुबह पंडित मांगीलाल जी शर्मा व रणजीत शर्मा,ने विधि विधान से कलश पुजन कर प्राथमिक विद्यालय परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, कलश यात्रा मे भक्तगण ढोल एवं डीजे पर नाचते गाते हुए भगवान श्री राम के नारों के साथ, राम भक्ति के गीत एवम भजनों की थाप पर ढोल एवम डीजे पर नाचते गाते रामभक्त, भक्ति में मस्त दिखे ऐसा लग रहा था मानो दीपावली आ गई है।कलश यात्रा मे भगवान श्री राम जी, माता सीता, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी की सुंदर झांकी भक्तो का मन मोह लेती नज़र आई,
महिलाएं सिर पर कलश उठाकर नाचते गाते हुए कलश यात्रा का आनंद लेते गांव के मुख्य चौराहों से होते हुए रामभक्त राम जानकी मंदिर पहुंचे, राम जानकी मंदिर पर पंडित मांगीलाल शर्मा, चंदन शर्मा, संजय शर्मा एवम रणजीत शर्मा, के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर पर हवन पुजन कराया,कलश यात्रा मे जल से भरे कलश से मंदिर पर भगवान शिव का अभिषेक किया तत्पश्चात ठीक 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समय ढोल डीजे बजाते हुए भगवान श्री राम जानकी की महा आरती की कर महा प्रसादी हुई। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान श्री राम से अपने परिवार व क्षेत्र के सुख समृद्धि कि कामना कि।
आज शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तजनों से पधारकर भगवान राम के आशीर्वाद लाभ प्राप्त करें।