मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 जनवरी 2024 रविवार

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम में साढ़े तीन करोड रुपए से अधिक लागत के फूड प्लाजा भवन निर्माण का भूमिपूजन किया

रतलाम 20 जनवरी 2024/ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने शनिवार को 3 करोड़ 52 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले फूड प्लाजा भवन एम.पी.43 के निर्माण का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय हैं कि लाडली लक्ष्मी पथ लोकेंद्र भवन के सामने नगर निगम द्वारा 43 दुकानों वाले फूड प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी, बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री खुर्शीद अनवर, पार्षद श्री योगेश पापटवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बलवंत भाटी, श्री मनोहर पोरवाल, श्री निलेश गांधी, श्री कृष्णकुमार सोनी आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि पूर्ण स्वरूप में जब जनता के बीच कोई कार्य लेकर जाते हैं तो जनता भी उसे स्वीकार करती है। एमपी 43 भवन निर्माण कार्य योजना को महापौर श्री पटेल ने ठोस स्वरूप दिया है। पूर्ण जनविश्वास के साथ उक्त निर्माण कार्य संपन्न किया जाने वाला है, जब यह मार्केट बनकर तैयार होगा तो पूरे देश में एम.पी 43 के नाम से प्रसिद्ध हो जाएगा। हम भविष्य के रतलाम की परिकल्पना में विकास के सभी तत्वों को सम्मिलित कर रहे हैं क्योंकि एक बेहतर उन्नत शहर में कोई उद्योगपति आता है तो वह यह अवश्य देखता है कि उसके और उसके कर्मचारियों के लिए शहर में क्या सुविधाएं है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम रतलाम शहर के विकास की परिकल्पना को वास्तविक धरातल पर आकार दे रहे हैं। अब निश्चित रूप से भविष्य का रतलाम औद्योगिक, व्यावसायिक, व्यापारिक दृष्टि से सुविधा संपन्न होगा, उद्योगपतियों को आकर्षित करेगा। भारत शासन द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस वे का लाभ भी व्यापक स्वरूप में रतलाम को प्राप्त होने वाला है। हम मालवा, निमाड़ के प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र रतलाम के गौरव में और अभिनव वृद्धि कर रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम के विकास की कार्य योजना को आज जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। रतलाम शहर के सर्वांगीण विकास की श्रृंखला में नित नवीन आयाम स्थापित किये जा रहे है, जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी।

कार्यक्रम में श्री विनोद यादव, श्रीमती सोना शर्मा, श्री मंसूर जमादार, श्री भगतसिंह भदौरिया, श्री पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, श्री दिलीप गांधी, श्री धर्मेन्द्र व्यास, श्री अक्षय संघवी, श्री विशाल शर्मा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद श्री शक्ति सिंह, श्री परमानन्द योगी, श्री धर्मेन्द्र रांका, श्री रणजीत टांक, श्री करण कैथवास, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती आयुषी सांखला, श्रीमती शबाना, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती अनिता वसावा श्री मुबारिक शैरानी, श्री प्रहलाद राठौड़, श्री रजनीश गोयल, श्री राकेश परमार, श्री नितिन पोरवाल, पूर्व पार्षद सर्वश्री मुन्नालाल शर्मा, पवन सोमानी, मंगल लोढ़ा, सुरेश पापटवाल,गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र चौहान, हेमराज वसावा, शेरू पठान, मुन्ना जोशी, विजयसिंह चौहान, अहमद मेव, यासीन अब्बासी, अमित कोठारी, रईश कुरेशी, कासम भाई, ईश्वर बोराना, राजकुमार गोरे, सुरेन्द्र चौधरी, रोहित चारेल, मानस व्यास, राहूल, अनिल जैन, गोवर्धन, एस.एस. चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश परमार ने किया, आभार श्री नितिन पोरवाल ने माना।

==================

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अपने आप में एक संपूर्ण योजना है, इसका लाभ धरातल स्तर पर अधिकाधिक हितग्राहियों को दिलवाएं : एमएसएमई मंत्री श्री  काश्यप

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर रतलाम में सेमिनार सह जागरूकता कार्यशाला आयोजित

रतलाम 20 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अपने आप में एक संपूर्ण योजना है। इसमें हितग्राही को आर्थिक उत्थान के लिए ऋण लाभ के साथ ही प्रशिक्षण, क्रेडिट सहायता तथा टूल किट जैसे लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। सभी जनप्रतिनिधि, सरपंचगण योजना का लाभ धरातल स्तर पर अधिक हितग्राहियों को दिलवाकर उनके आर्थिक उत्थान में सहभागी बने। 

यह बात मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर संपन्न सेमिनार सह जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। केंद्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास कार्यालय इंदौर द्वारा योजना की जानकारी देने तथा ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शनिवार को रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित उक्त कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, इंदौर स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय निदेशक श्री एस.के. रावत तथा जिले की ग्राम पंचायतो से आए सरपंच, पंच, ग्राम सहायक आदि उपस्थित थे ।

मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायतो के सरपंचगण व्यक्तिगत रुचि रखते हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ स्थानीय कारीगरों को ज्यादा से ज्यादा दिलवाएं। इस योजना को अच्छे से समझे और क्रियान्वयन करवाए। किसी भी योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में शासकीय अमले के साथ-जनप्रतिनिधियों, जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कल्याणकारी शासन का उद्देश्य यह है कि सरकार जनता के पास पहुंचे। रतलाम जिले में अभी योजना के तहत पंजीयन कम हुआ है इस हेतु और जागरूकता की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को यह एहसास होना चाहिए कि शासन उसके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और शिल्पियों, कारीगरों के आर्थिक उत्थान के लिए बनाई गई पीएम विश्वकर्मा योजना एक अभिनव योजना है। इसका क्रियान्वयन भी सहज बनाया गया है। एक बार जिला समिति से अप्रूव हो जाने के पश्चात हितग्राही को कहीं चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।

मंत्री श्री काश्यप ने निर्देश दिए कि पीएम विश्वकर्मा योजना में जिला समिति की बैठक कम से कम समय में अधिकाधिक आयोजित की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा हितग्राही प्रकरणों को समय सीमा में स्वीकृति दी जा सके। श्री काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की संस्कृति से जुड़े कार्यों को हाथ में लिया है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भी छोटे कारीगरों शिल्पियों के आर्थिक उत्थान के लिए सशक्त कदम उठाए जा रहे हैं। ग्वालियर व्यापार मेला की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री द्वारा आगामी दिनों में उज्जैन में विक्रम उत्सव के नाम से एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जहां छोटे कारीगरों, शिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। मंत्री श्री काश्यप ने सरपंचगणों से आग्रह किया कि वे आमजन की बेहतरी के लिए कार्य करें। नौकरी की एक सीमा होती है परंतु पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाओं के माध्यम से हम अधिकाधिक व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बना सकते हैं, उनका आर्थिक उत्थान कर सकते हैं।

सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी। एमएसएमई कार्यालय इंदौर की वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सुश्री अनुज्ञा हंडू ने कार्यशाला का संचालन किया।

=================

राष्ट्रीय बालिका दिवस के दौरान दो दिवसीय गतिविधियां आयोजित

रतलाम 20 जनवरी 2024/ भारत शासन और संचालनालय महिला बाल विकास मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के दौरान जारी कैलेंडर अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत प्रथम दिवस पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, वन स्टॉप सेंटर रतलाम, वन स्टॉप सेंटर जावरा में उद्घाटन करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ नागरिकों और हितग्राहियों को दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाकर बेटी शिक्षा और बेटी जन्म को ह्रदय से स्वीकारते हुए प्रतिबद्ध किया गया। द्वितीय दिवस की गतिविधि अनुसार बालिकाओं और महिला के लिय जारी हेल्प लाइन के स्टीकर आंगनवाड़ी केंद्रों, घरों, सार्वजनिक स्थलो पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सुपरवाइजर,जिला समन्वयकों, ब्लॉक  समन्वयकों, ऑपरेटर्स द्वारा  सराहनीय सहयोग किया गया।

======================

प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह

नगरीय विकास विभाग ने जारी किये निर्देश

रतलाम 20 जनवरी 2024/ अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, माँस-मछली की दुकाने बंद रहेंगी। इस संबंध में नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को निर्देश जारी किये हैं।

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मंदिर परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वच्छता अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश स्थानीय निकायों के अधिकारियों को दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}