पांडव सेना मंदसौर जिले के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

=====================
मंदसौर-पांडव सेना मंदसौर का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन खजुरी पंथ (शामगढ़) में सम्पन्न हुआ पांडव सेना मध्यप्रदेश अध्यक्ष अमृत राम परमार बागरी झांकेडा वह पांडव सेना प्रदेश सलाहकार बसंतीलाल चौहान बागरी लदूना जिला अध्यक्ष बागरी समाज मंदसौर ने नव नियुक्त पांडव सेना मंदसौर जिले के सभी अधिकारियों को सपथ दिलाएं वह पदभार ग्रहण करवाया गया , इस अवसर पर पांडव सेना प्रदेश महामंत्री दुर्गा शंकर बोडाना लदुना , समाज सेवी मोहनलाल चौहान बागरी दलोदा ,पांडव सेना प्रदेश मिडिया प्रभारी मुकेश चौहान बागरी गुजरबडिया, समाज सेवी हेमराज सिंह बागरी ताराखेडी, मनमोहन सिंह बागरी ताराखेडी, पांडव सेना मंदसौर जिला अध्यक्ष सुरेश बागरी खजुरी पंथ , जिला उपाध्यक्ष रमेश चौहान बागरी लदूना , सुरेश चौहान बागरी निपानिया , जिला महामंत्री विरम बागरी ,जिलामंत्री गोपाल बागरी साबुखेडी , सुरेश बागरी बड़ियांखेड़ी , कमलेश चौहान बागरी लदूना जिला मिडिया प्रभारी , मुकेश वर्मा बागरी शक्कर खेडी ,मंदसौर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल बागरी घमनार , सुवासरा अध्यक्ष मांगीलाल बामनिया बागरी , शामगढ़ अध्यक्ष दिनेश चौहान बागरी जुनापानी , गरोठ अध्यक्ष अर्जुन सोलंकी बागरी , सीतामऊ तहसील अध्यक्ष मानसिंह बागरी नाटाराम आदि समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।