समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 जनवरी 2024 रविवार
=============
गीता मानस सत्संग मंडल सीतामऊ में प्रवचन का आयोजन
मंदसौर। गीता मानस सत्संग मण्डल ने बताया कि पुरूषोत्तम में श्रीराम का स्वभाव और प्रभाव तथा राम नाम महिमा विषय पर प्रवचन का आयोजन 21 जनवरी 202 रविवार सांय 4 बजे रखा गया है। प्रवचनकर्ता वयोवद्व विद्वान पण्डित गौरीशंकर दुबे रतलाम है जो मूलत निवासी सीतामऊ के है। गीता मानस सत्संग मण्डल सीतामऊ की ओर से आत्मीय निवेदन है कि सीतामऊ व आसपास निवेदन है कि सीतामऊ अधिकाधिक संख्या में सत्संग भवन सीतामउ पधारकर प्रवचन का लाभ उठाये।
==================
मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य सतत चलने दे -प्रेक्षक श्री जामोद
रोल प्रेक्षक श्री जामोद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की
मंदसौर 20 जनवरी 24/ योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव एवं राज्य योजना आयोग भोपाल के सदस्य सचिव एवं मंदसौर जिले के रोल प्रेक्षक श्री बाबूसिंह जामोदनेकलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मतदाता सूचीपुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में रोल प्रेक्षक श्री जामोद द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण केतहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकन कर, फार्मो की सुपर चेंकिगके निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि ईपीक कार्ड, मतदाताओं को अविलम्ब वितरितकरवाना सुनिश्चित करें। श्री जामोद ने कहा, सफल लोकतंत्र की रीढ है, त्रुटि रहित मतदातासूची। रोल प्रेक्षक श्री जामोद ने बैठक में मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करनेके निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे।पलायन कर चुके, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल ना रहे। उन्होने समीपवर्तीराज्य के बार्डर वाले मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वे करवाकर, पलायन करचुके मतदाताओं के नाम सूची में हो, तो उन्हे हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करनेके निर्देश भी दिए। आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि अभियान के तहत मतदाता सूची कासत्यापन करवा लें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्रीविशाल सिंह चौहान, चारों एसडीएम, राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि मौजूद थे।
==================
रोल प्रेक्षक श्री बाबूसिंह जामोद ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
बुजुर्ग तथा युवा मतदाताओं से संवाद किया
मंदसौर 20 जनवरी 24/ योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव एवं राज्य योजना आयोग भोपाल के सदस्य सचिव एवं मंदसौर जिले के रोल प्रेक्षक श्री बाबूसिंह जामोद नेमंदसौर विधानसभा क्षेत्र एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का औचक निरिक्षण किया। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 41, 42, 43, 45, 47 मतदान केंद्रों का औचकनिरिक्षण किया।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र लदुना का निरीक्षण किया। जिसमें बीएलओ द्वाराफॉर्म 6, 7, 8 की जानकारी प्राप्त की गई एवं सभी आवेदनों का अवलोकन किया गया। इस दौरान बुजुर्ग मतदाता एवं नवीन मतदाता के साथ संवाद किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, तहसीलदार सीतामऊ श्री मनोहरलाल वर्मा, तहसीलदार श्री रघुनाथ मचार, नायब तहसीलदार, सेक्टर ऑफिसर, सुपरवाइजर उपस्थित थे।
======================
जिले में धार्मिक स्थलों पर 22 जनवरी तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
धार्मिक स्थलों पर सुंदर कांड, लेजर शो, महाआरती व प्रसादी वितरण भी होंगे
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिवना घाट पर 51 हजार दीप जलाए जाएंगे
मंदसौर 20 जनवरी 24/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पावन उत्सव के दौरान शहर के 14 धार्मिक स्थलों पर 22 जनवरी 2024 तकविशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर 22 जनवरीको मंदिर विद्युत सजावट, घाट सजावट, प्रात: राम धुन, हनुमान चालीसा पाठ, महा आरतीराम मंदिर शिवना घाट, प्रसादी वितरण, लेजर शो, 51 हजार दीप प्रज्वलन मंदिर घाट,आतिशबाजी, फायर शो, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर रेल्वे स्टेशन रोड मंदसौर पर 22 जनवरी कोअभिषेक व संध्या को दीपक का आयोजन व महाआरती, महाप्रसाद प्रातः से सध्या तक, शनिमंदिर खानपुरा में 22 जनवरी को महाआरती एवं 2024 दीपक लगायेगे, गणपति चोक व्यापारीमंडल व रहवासियों द्वारा 22 जनवरी को 1.5 क्विंटल का सुजी के हलवे का प्रसाद, आतिशबाजी 11 ढोल, गणपति जी की महा आरती,लाइव स्क्रीन पर अयोध्या से आरती, भगवासजावट वरुण देव मंदिर से बड़ा चोक, जलेश्वर महादेव भूरिया महादेव, नर्सिंग घाट गली तकलाइट डेकोरेशन, डीजे पर भजन होगे, बड़े बालाजी बस स्टैंड पर 22 जनवरी को प्रसाद,महाआरती, सजावट लाइट डेकोरेशन एवं भजन, राम मंदिर रामटेकरी संतोष शर्मा व रहवासियों31, सुदामा नगर मंदसौर द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से संध्या तक ध्वज एवं कलशयात्रा अखाड़े के साथ निकाली जाएगी, खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट मंदसौर द्वारा 22 जनवरी कोमहा आरती 11 ढोल से आरती 6.20 पर, आतिशबाजी, रंगोली डेकोरेशन एवं फूलों से श्रृंगार,राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान आगमन प्रसादी वितरण, श्री चारभुजा नाथ मंदिर बड़ा चौकमंदसौर पर 22 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से संध्या तक सुंदर कांड, आरती एवं प्रसादीवितरण, विश्वपति शिवालय गांधी चौराहे पर सर्व समाज के सहयोग 22 जनवरी को प्रात:9.30 बजे से संध्या तक विशाल महा आरती एवं महाप्रसादी 51 हजार लड्डुओं का भोग 51ढोल से महा आरती रात्रि 8 बजे, कार सेवकों का सम्मान, प्रभु श्री राम पर आधारित कविताओंका पाठ मंचन रात्रि कालीन आतिशबाजी, श्री पिपली वाले अम्बे माता मंदिर पर 22 जनवरीतक कलश यात्रा, हनुमंत कथा, यज्ञ, सुंदर कांड, भजन संध्या, प्राण प्रतिष्ठा, महा आरती, महाप्रसादी, भंडारा, श्री तलाई वाले बालाजी पर 20 जनवरी से 25 जनवरी तक 108 कुंडीय हवन,शिखर कलश स्थापना, 20 जनवरी कलश यात्रा, 25 जनवरी 2024 को महाआरती, प्रसादीभंडारा माहेश्वरी धर्मशाला में, श्री वीर हनुमान मंदिर गांधी नगर मंदसौर पर 19 से 22 जनवरीतक कलश यात्रा, पूजा अर्चन स्थापना, हवन, अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड, कलश स्थापना,महा आरती एवं प्रसादी भंडारा, श्री जगदीश मंदिर जीवागंज कार्यालय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मणसमाज जगदीश मंदिर पंचायत में 22 जनवरी को विद्युत रौशनी, दीपदान, पूजा, अर्चन, आरतीएवं प्रसादी वितरण, खड़े बालाजी मंदिर गांधी चौराहा पर 22 जनवरी को श्री राम प्रतिष्ठा,विद्युत रौशनी, दीपदान, पूजा, अर्चन महा आरती एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
======================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 20 जनवरी 24/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्यसंनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल सेप्राप्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूचीश्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगदपुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत काप्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारीके लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=====================
अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास के आवेदन 31 जनवरी तक करें
मंदसौर 20 जनवरी 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किशैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एमपीटीएएससी पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवंआवास के नवीन एवं नवीनीकरण के आवदेन 31 जनवरी 2024 तक कर सकते है।
===================
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें
मंदसौर 20 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वाराबताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 नवीन एवंनवीनीकरण के छात्रवृत्ति के आवदेन एमपीटीएएस पोर्टल पर 25 जनवरी तक एवं शैक्षणिक सत्र 2023-24 केनवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ हीछात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारीके लिये पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।
======================
विधि महाविद्यालय में ‘राम राज्य की अवधारणा‘‘ कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजित हुई
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधि महाविद्यालय ट्रस्ट सचिव श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत एवं अतिथि के रूप में डॉ दिनेश तिवारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉ कुणाल शक्तावत और अतिथि का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी श्री राजेश नोगिया ने किया। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन्होनें राम के आदर्श एवं जीवन पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता प्रथम मुदित अत्रे और द्वितीय विजयश्री शक्तावत रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ में सरस्वती वंदना और श्रीराम की स्तुति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा श्रीराम के मंगल भवन अमंगल हारी के भावार्थ के साथ श्रीराम के जीवन के चरित्र पर विभिन्न दोहों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक रूचि कुंवर देवडा, श्री ईश्वरसिंह प्रजापति, श्री करण आर्य, श्री चंचल शर्मा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हेमलता चौहान द्वारा किया गया एवं आभार सहायक प्राध्यापक प्रवीण चौधरी ने माना।
=========================
स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज ‘‘श्री राम दरबार मंदिर‘‘ का भूमि पूजन करेंगे
मन्दसौर। अयोध्या धाम में जहां 22 जनवरी को रामलला प्रतिष्ठापित होंगे वही इसी दिन धर्मधाम गीता भवन में श्री राम दरबार मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।
धर्मधाम गीता भवन में संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में धर्मधाम गीता भवन में 22 जनवरी 2024, सोमवार को प्रातः बेला 7.15 बजे श्रीराम दरबार मंदिर का भूमिपूजन अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर एवं मंदसौर गीता भवन के परम संरक्षक श्रीमद् जगद्गुरू स्वामी श्री रामदयालजी महाराज करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गीता भवन परिवार के सदस्य एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे।
गीता भवन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी एवं सचिव अशोक त्रिपाठी ने श्रद्धालुजनों से गीता भवन में श्री राम दरबार मंदिर के भूमिपूजन अवसर पर सादर उपस्थित रहने का निवेदन किया है।
====================
मंदिर जाए तो बच्चों को साथ ले जाए और चंदन तिलक, चरणामृत, प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए- पं. श्री शांस्त्री
मंदसौर। अयोध्या मे श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर संत कंवर राम कॉलोनी स्थित श्री नागेश्वर दरबार प्रांगण में राममय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 19 जनरी से हो रहा है, कथावाचक भागवतभूषणाचार्य पं. श्री कृष्णवल्भ शांस्त्री मालवा स्वामी के मुखारबिंद आनंदमय धर्म लाभ का सुमधुर संगीतमय रसपान कराया जा रहा है। श्री शास्त्री ने कहा की अपने बच्चों को मंदिर दर्शन करने साथ ले जाना चाहिए, बच्चों से मन्दिर में चंदन तिलक ,चरणामृत व प्रसाद के साथ प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार की नींव पड़े। स्वयं संत और विद्वानों के चरणों में नमन करें ,जिसे देखकर बच्चे भी सीखकर वैसा ही आचरण आगे अपने जीवन मे करेंगे। श्री शास्त्री जी के सानिध्य मे भक्तो द्वारा श्री विश्वपति शिवालय में पूजन अर्चन कर मंगल कलश व भागवत पौथी यात्रा नागेश्वर दरबार प्रांगण संत कंवर राम कॉलोनी तक निकाली गई। ढोल ओर वाद्धय पर भजनों की गूंज में महिलाएं मंगल कलश लिए नाचते गाते चल रही थी। भव्य बग्गी में भागवतभूषणाचार्य पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी जी विराजमान थे इस अवसर पर जगह जगह भक्तजनों ने शास्त्रीजी को पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
========================
जय हिन्द ग्रुप मंदसौर ने दी मिनाक्षी बस के ड्राईवर जफर मेव को श्रदांजली दी
मंदसौर । शुक्रवार को रतलाम महू बस स्टैंड से मंदसौर के लिए निकली मीनाक्षी बस जैसे ही निकली थी, की रतलाम डी मार्ट के समीप ही अचानक मीनाक्षी बस के ड्रायवर जफर मेव को सीने मे दर्द उठा उन्होने सीने मे तेज दर्द होने के बाद भी बस को साईड में लगाया और बस में बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा कि और जान बचाई ऐसे जाबांज दिलेर ड्रायवर जफर मेव को जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ द्वारा श्रदांजली दी। संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया कि जफर मेव हसमुख मिलनसार व्यक्ति थे, मिनाक्षी बस संचालक अयूब सेठ ने बताया ड्रायवर जफर मेव एक सरल स्वभाव व्यवहारिक व्यक्ति था। उन्होंने अपनी सूझबूझ से सभी यात्रियो कि जान बचाई मोहसिन सेठ ने बताया इस दुःख कि घड़ी मे हम पूरा स्टॉफ उनके परिवार के साथ है। जावरा से चलने वाली सभी बसो के स्टॉफ द्वारा सभी स्टॉफ और चाहने वालो ने जफर मेव के परिवार के सदस्यों की मदद की हैं।
==================
उज्जैन में भी होगा सीएम हाउस
उज्जैन।विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव निवास को अब सीएम हाउस के रूप जाना जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए बंगले को सजाया-संवारा जा रहा है। यहां पर अब मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम के विश्राम की व्यवस्था रहेगी। शनिवार से ही विभिन्न विभागों के कर्मचारी बंगले की सफाई और साज-सज्जा में जुटे हुए हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के पास ही कोठी रोड पर कलेक्टर बंगले के सामने कुलसचिव का बंगला लंबे समय से रिक्त है। शनिवार से इस बंगले को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।
================
विद्यार्थियों ने लव कुश की संगीत रामायण एवं हनुमान चालीसा का जीवन्त प्रदर्शन
महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्री गणेश एवं श्री राम परिवार के पूजन अर्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथि स्वागत क्रम चला। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों ने रामायण के पात्रों भगवान राम,लक्ष्मण, माता सीता, पवन पुत्र हनुमान, शबरी कैकई वेशभूषा धारण कर मोहक, आकर्षक एवं सुंदर प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर लव कुश की संगीत रामायण एवं हनुमान चालीसा का जीवंत प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस उपलक्ष में विद्यालय को दिये एवं लाइटों के द्वारा सुसज्जित किया गया। इस महोत्सव में हनुमान चालीसा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी को उमंग एवं उत्साह के साथ साक्षात रूप प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ही नहीं अपितु शिक्षकों ने भी बढ़- चढ़कर कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं मोहन भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम के उपलक्ष में संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्रसिंह सोलंकी उपस्थित रहे एवं इन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भगवान श्री राम के जीवन चरित्र का वर्णन किया एवं उनके जीवन का अनुसरण करने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा मोड द्वारा किया गया।
इसके पूर्व प्रातःकाल नवनिर्मित चौधरी कॉलोनी के जिनालय में प्रभुजी के 18 अभिषेकपूजन का भी आयोजन हुआ। ध्वज दण्ड, कलश का भी अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में श्रीसंघ के अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, संरक्षक सुरेन्द्र जैन, शांतिलाल डोसी, उपाध्यक्ष सुरेश नाहटा, सहसचिव पारसमल जैन, ट्रस्टीगण राजकुमार डोसी, रिखबचंद बिल्लोरिया, प्रमोद जैन (नपा), अभय पोखरना, दिलीप संघवी एवं विभिन्न जैन श्रीसंघों के पदाधिकारीगण ने सहभागिता की।
फोटो संलग्न-
————–
नपा परिषद के द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया
मंदसौर। तलाई वाले बालाजी मंदिर पर होने जा रहे कलश आरोहण हेतु कल शनिवार को मंदसौर नगर में तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा का नपा परिषद मंदसौर के द्वारा गांधी चौराहा पर विश्वपति शिवालय कके सामने भव्य स्वागत किया गया। हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रीतेश चावला, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार की गरिमामयी उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के नेतृत्व में नपा के जनप्रतिनिधि ने महिलाओं की कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर नपा सभापति निलेश जैन, श्रीमती दीपमाला मकवाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, सुनील बंसल, माया नीलमचन्द भावसार, भावना पमनानी, भारती पाटीदार, नरेन्द्र बंधवार, राजेश गुर्जर, भाजपा नेता प्रमेन्द्र चौरड़िया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, बंशी राठौर, दलपतसिंह डांगी, महिला नेत्री बिन्दू चन्द्रे, विद्या कड़ोतिया, रमा माथुर आदि ने कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा की और कलश यात्रा का स्वागत किया।
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर नपा परिषद मंदसौर के द्वारा म.प्र. शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मंदसौर नगर में लगी हुई सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं प्रमुख चौराहों पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम 5.15 बजे आयोजित किया जाना है। नगरपालिका के सभी जनप्रतिनिधि, नपा सभापतिगण, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण एवं नगर के विभिन्न समाजों के प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख नगर के प्रमुख चौराहों व महापुरुषों की प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्वलित करेंगे। नगरपालिका परिषद के द्वारा मंदसौर नगर में महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत नाका मंदसौर, महाराणा प्रताप चौराहा, हेमु कालानी गोल चौराहा, सरदार पटेल चौराहा (बीपीएल), उधमसिंह चौहारा, डॉ. अम्बेडकर चौराहा, पं. नेहरू उद्यान, भारत माता चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, गांधी चौराहा, चन्द्रशेखर आजाद, पुरानी मण्डी ज्योतिबा फुले एवं तेलियातालाब यशोधर्मन की प्रतिमा स्थल एवं महापुरूषों की प्रतिमा स्थलों पर दीप प्रज्वलित किया जायेगा। नगर के गणमान्य नागरिकों से नपा परिषद आग्रह करती है कि वे इन सभी चौराहों व महापुरूषों की प्रतिमाओं के स्थल पर आयोजित दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में भागीदारी करे।
—————-
पं. श्री मिथिलेश जी नागर के मुखारविंद से सुंदरकांड का हुआ पाठ, भाव विभोर हुए धर्मालुजन
मंदसौर। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मंदसौर नगरपालिका परिषद द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार की रात्रि को नपा परिषद द्वारा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल मित्र मण्डल के सहयोग से गांधी चौराहा विश्वपति शिवालय के सामने सुंदरकांड का पाठ किया गया। पं. श्री मिथिलेशजी नागर के द्वारा रात्रि 8 से 10 बजे तक भगवान बालाजी की लीलाओं को बताते हुए पं. श्री मिथिलेश जी नागर ने सुंदरकांड का पाठ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासियों ने यहां पहुंचकर पं. मिथिलेषजी के मुखारविन्द से सुंदरकांड का पाठ श्रवण किया। उन्होनंेे अपने चीर परिचित अंदाज में भगवान बालाजी की महिमा को बताते हुए संुदरकांड के पाठ को सुनाया। उन्होनंे सर्वप्रथम गणेशजी की वंदना की तथा उसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया। उन्होनंे बालाजी के चित्र पर भी माल्यार्पण किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, हूडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मानसिंह माच्छोपुरिया, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुकेश काला, पूर्व जिला मंत्री श्री हिम्मत डांगी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्हेांने पं. श्री मिथिलेषजी नागर को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्ज, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, सभापति शांतिदेवी फरक्या, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, गोरर्धन कुमावत, नरेन्द्र बंधवार, कमलेश सिसौदिया, सुनीता नंदलाल गुजरिया, गरिमा भाटी, पूर्व पार्षद अशोक कर्नावट, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, सत्यनारायण पालीवाल, जगदीश अग्रवाल, विनय दुबेला, भारती पाटीदार, राजेश गुर्जर, सुशील तरवेचा, सुभाष गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सुंदरकांड के पाठ में सहभागिता की।
21 को नपा परिषद द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता