चापाखेड़ी मे सालो पुरानी पेयजल पानी की टंकी को जेसीबी द्वारा तोड़ा ,ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीओ के नाम दिया आवेदन
////////////////////////
शासकीय सम्पति के साथ को तोड़-फोड़ ,जनपद सीओ ने अभी तक नहीं की कार्यवाही
बंशीदास बैरागी
सीतामऊ तहसील के ग्राम पंचायत चापाखेड़ी गांव के कुछ दबंगों द्वारा जेसीबी के द्वारा पेयजल पानी की टंकी को तोड़ा गया वही ग्रामणो के पीने की पानी की टंकी को तोड़ा है वही शासकीय संपत्ति को पहुंचा नुकसान जिम्मेदार अधिकारी मोन वही पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा एक लिखित मे पंचायत के लेटर पेट पर आवेदन जनपद पंचायत सीओ के नाम दिया जिसमे जिसमे बताया गया की गांव के कुछ लोगो द्वारा सालो पुरानी पिने के पानी की टंकी तोड़ी गईं वही शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया जिसकी शिकायत पंचायत वालो ने जनपद सीओ के नाम की मगर सीतामऊ जनपद सीओ द्वारा पिने के पानी की टंकी तोड़ी गईं उनके ऊपर अभी तक कानूनी कार्यवाही नहीं कराई गईं