==============
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर-नगर में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकलेगी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा श्री अयोध्या धाम में दिनांक 22 जनवरी 2024 को होना है इस उपलक्ष में माता अहिल्या माता शबरी जैसे सौभाग्य की अनुभूति सबको हो इसी भाव को मन में लेकर कुकड़ेश्वर नगर में विशाल कलश यात्रा एवं भव्य चल समारोह दिनांक 21.1.2024 रविवार समय 3:00 बजे स्थान सहस्त्र मुकेशवर महादेव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी बबलू कमटोरा एवं राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से सभी नगर वासियों से अपील की जाती है की कलश यात्रा में भव्य रूप से बढ़-चढ़कर भागले उक्त जानकारी बबलू भाई कमटोरा एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
===========