सड़क सुरक्षा जागरूकता साइकिल यात्रा पहुंची मंदसौर किया स्वागत
/////////////
सड़क सुरक्षा के लिए संकल्पित एवं हमेशा ऊर्जावान रहने वाले एनसीसी प्रशिक्षक नरेंद्र जोशी द्वारा नीमच- मंदसौर- भोपाल की साइकिल यात्रा को आज दिनांक 18 जनवरी को नीमच से प्रारंभ किया। नीमच में साइकिल यात्रा को हरी झंडी एनसीसी 5mp कंपनी नीमच के कमांडिंग आफिसर कर्नल रिजवान खान द्वारा दिखाई गई। थर्ड ऑफिसर नरेंद्र जोशी का यात्रा में सहयोग शिवनारायण माली, अनिल माली ग्राम गलियाखेड़ी जिला मंदसौर दे रहे हैं ।
यात्रा का आगमन सायं 4 बजे थाना यातायात मंदसौर पर हुआ । जहां पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में थाना यातायात स्टाफ तथा प्रभारी थाना यातायात शैलेंद्र सिंह चौहान, नूतन स्कूल प्राचार्य श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा ,एनसीसी अधिकारी श्री विजय सिंह पुरावत द्वारा सभी साइकिल चालक प्रतिभागियों का फूल माला तथा गुलदस्ते देखकर स्वागत किया गया ।
यात्रा अपने अगले चरण में मंदसौर से दिनांक 1 फरवरी को पुनः प्रारंभ होकर सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रचार प्रसार करते हुए भोपाल पहुंचेगी ।