दिनेश डाबी बने मोगिया गोंड आदिवासी समाज खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक
===============
मन्दसौर। मध्यप्रदेश गोंड आदिवासी समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह सोलंकी ने दिनेश डाबी को खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।समाज ने राष्ट्रीय एथलीट दिनेश डाबी में खेल के प्रति लगन और समाज के प्रतिभावान बच्चों को निरंतर आगे बढाने का प्रयास करते आए हैं, मंदसौर जिला ही नहीं संपूर्ण मध्य प्रदेश के मोगिया समाज के बालक बालिकाओं को दिनेश डाबी का आज तक खेल के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसको देखते हुए प्रदेश समिति में इन्हें यह जिम्मेदारी दी दिनेश डाबी हमेशा से ही समाज के बालक बालिकाओं को खेलकूद को बढ़ावा देते आए हैं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जितने भी खेलकूद प्रतियोगिताएं होती हैं दिनेश डाबी हमेशा से समाज के बालक बालिकाओं को आगे रखते हैं।श्री डाबी की नियुक्ति पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सोलंकी, जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी श्री दिनेश चंपानेर, पी.जी. कॉलेज क्रीड़ाधिकारी श्री राजू कुमार, जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा, युवा समन्वयक मल्हारगढ़़ श्री गोपाल धनगर खेल विभाग, मंदसौर जिला अध्यक्ष राहुल चौहान, प्रदेश प्रभारी सुरेश रूढ़ाईदा, राजगढ़ जिला अध्यक्ष अंतर सिंह मोगिया, धार जिला अध्यक्ष दिनेश डाबी, नीमच जिला अध्यक्ष लालसिंह भाटी, सीहोर जिला अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, देवास जिला अध्यक्ष रामप्रसाद, मनीष मोगिया एवं समस्त मोगिया समाज ने बधाई और शुभकामनाएं दी।