===================
ताल – शिवशक्ति शर्मा
कलेक्टर जिला रतलाम एवम जिला दंडाधिकारी जिला रतलाम के आदेश अनुसार दिनांक 19 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 कुल चार दिवस के लिए फटाखा लाइसेंस हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।जिन जिन व्यक्तियो द्वारा दीपावली पर लाइसेंस लिया गया था वह अपने लाइसेंस की फोटो कॉपी के साथ साधारण आवेदन अनुविभागीय अधिकारी के यहां पर आवेदन कर सकता है उन्हें तत्काल ही पटाखा लाइसेंस रिन्यूअल किया जाएगा यह सूचना आम जन हेतु जारी की जाती है।